Friday, Dec 6 2024 | Time 04:41 Hrs(IST)
image
राज्य


सरकार ने राज्य की उन्नति के लिये कोई काम नहीं किया:डोटासरा

सरकार ने राज्य की उन्नति के लिये कोई काम नहीं किया:डोटासरा

सलूम्बर (उदयपुर), 10 नवंबर (वार्ता) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार ने 10 महीने में राज्य की उन्नति के लिये कोई काम नहीं किया जबकि चुनाव से पहले भाजपा ने कई वायदे किये थे।

श्री डोटासरा ने रविवार को सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र के लिये कांग्रेस प्रत्याशी रेशमा मीणा के समर्थन में आयोजित सभा को सम्बाेधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा सभी क्षेत्रों में विफल रही है। गरीबों का कांग्रेस सरकार के शासन में 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज होता था, अब वह योजना बंद कर दी गई है। उन्होंने कहा कि गरीबों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में नि:शुल्क शिक्षा देने का काम कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने किया था। 3700 से अधिक स्कूल खोलकर 7.15 लाख से अधिक गरीब बच्चों को नि:शुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने दी।

श्री डोटासरा ने कहा कि निजी स्कूल में एक लाख रुपये एक वर्ष की फीस देकर शिक्षा मिलती है वह हमारी सरकार ने नि:शुल्क दी थी। कांग्रेस सरकार ने स्कूल खोली, कॉलेज खोले, सड़कें बनाई, नगरपालिका- तहसील बनाई, ग्राम पंचायत बनाई थी, कोई कमी किसी क्षेत्र में नहीं छोड़ी थी। महंगाई राहत शिविर लगाकर लोगों को राहत दी, लेकिन अब दस महीने से राजस्थान का विकास ठप्प है। उन्होंने कहा कि पर्चियों से मुख्यमंत्री बनने लग गये। मंत्री और विधायक कह रहे हैं कि हमारी सुनवाई नहीं हो रही है, मुख्यमंत्री के पास जाओ तो वह मुख्य सचिव के पास भेज देते हैं, अधिकारियों के पास भेज देते हैं और वहां जवाब मिलता है कि काम करने के लिए दिल्ली से इजाजत लेनी होगी।

श्री डोटासरा ने कहा कि राज्य में ऐसा पोपा बाई का राज 70 वर्ष में किसी ने नहीं देखा जो इस वक्त पर्ची से मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा की सरकार ने दिया है। खुले आम अपराध हो रहे हैं, बजरी माफिया, खनन माफिया, जमीन माफिया हावी हैं। उन्होंने कहा कि किसान परेशान हैं, कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने 14 हजार करोड़ रुपये का किसानों का सहकारिता का ऋण माफ किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने दो रुपये का भी ऋण किसी किसान का माफ नहीं किया।

श्री डोटासरा ने कहा कि भाजपा ने वायदा किया था राष्ट्रीयकृत बैंकों का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन किसानों को कोई राहत भाजपा सरकार ने नहीं दी। राज्य में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा हैं जो तीन महीने से सो रहे थे और अब भाई को टिकट मिल गई तो चुनाव के मैदान में आ गये। उन्होंने कहा कि डा़ मीणा ने कहा था कि किसानों की आदत खराब हो गई है, कर्ज लेकर चुकाते नहीं हैं, इसलिए उन्हें कर्ज नहीं दिया जाए और कर्ज माफी तो बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।

श्री डोटासरा ने कहा कि किसानों को न खाद मिल रही है, न बीज मिल रहा है, न बिजली मिल रही है। टूटी हुई सड़कों की मरम्मत नहीं हो रही, पीने का पानी नहीं मिल रहा।

उन्होंने कहा कि सलूम्बर को जिला बनाकर क्षेत्र के मतदाताओं को जो अधिकार कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार ने दिया, वह अधिकार भारतीय जनता पार्टी छीनना चाहती है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ता ईंट से ईंट बजा देंगे, सलूम्बर जिला समाप्त नहीं होने देंगे। श्री डोटासरा ने कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों की नहीं चलती है, नौकरशाही हावी है, पर्चियां लेकर भ्रष्टाचार के आधार पर काम हो रहे हैं, गुजरात से आई कंपनियों को ठेके दिए जा रहे हैं और स्थानीय व्यक्ति को रोजगार नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रोज बड़े-बड़े भाषण दे रहे हैं, लेकिन युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा, भर्तियां नहीं निकल रहीं। दावे तो भाजपा के मुख्यमंत्री लाख नौकरियां देने का कर रहे हैं, लेकिन भर्तियां चार हजार की नहीं निकल रही है। मुख्यमंत्री को पता ही नहीं कि वह क्या बोल रहे हैं, उनके भाषण लिखने वाले सही या गलत जो लिख दे वही बोल देते हैं। मुख्यमंत्री दस महीने से एक ही रटा- रटाया भाषण दे रहे हैं।

श्री डोटासरा ने कहा कि पिछले दस महीने में राजस्थान के किसी भी व्यक्ति मुख्यमंत्री के श्रीमुख से यह नहीं सुना कि राजस्थान के पिछड़े, दलितों, किसानों, आदिवासियों, विद्यार्थियों के लिए कोई योजना लागू की हो। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री मानगढ़ धाम आए थे और उन्होंने कहा था कि इस धाम के विकास के लिए तीन राज्य मिलकर कार्य करेंगे, लेकिन दस महीने से ज्यादा हो गए प्रधानमंत्री ने आदिवासियों अथवा मानगढ़ धाम के लिए कभी एक शब्द नहीं बोला।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कभी किसान को खाद देने, बीज देने, किसानों को 12 हजार रुपये किसान सम्मान निधि बीजेपी के घोषणा पत्र के अनुसार देने की बात नहीं करते, वृद्धावस्था अथवा सामाजिक सुरक्षा पेंशन देने की बात नहीं करते, केवल और केवल कांग्रेस के विरोध में बोलने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी एक सीट से यह सातों सीट से भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कोई फर्क नहीं पड़ेगा, लेकिन एक भी सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीती तो उनके अहंकार की पराकाष्ठा होगी और कांग्रेस के प्रत्याशी सातों सीटों पर जीते तो भाजपा की सरकार पर नकेल डालने का कार्य होगा।

सुनील.संजय

वार्ता

More News
रायबरेली में ट्रक की टक्कर से मां बेटे की मौत

रायबरेली में ट्रक की टक्कर से मां बेटे की मौत

05 Dec 2024 | 11:54 PM

रायबरेली 05 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में रायबरेली के सलोन इलाके में ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार मां बेटे की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि परिवार के दो अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

see more..
फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

फर्रुखाबाद में चोरी की 21 बाइक बरामद,चार गिरफ्तार

05 Dec 2024 | 11:52 PM

फर्रुखाबाद 5 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने बाइक चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुये चोरी की 21 मोटरसाइकिल बरामद की है। इस सिलसिले में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

see more..
image