Saturday, Apr 20 2024 | Time 21:44 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


राज्यपाल ने वंदना योजना की राशि समय पर उपलब्ध नही कराने पर जताई नाराजगी

राज्यपाल ने वंदना योजना की राशि समय पर उपलब्ध नही कराने पर जताई नाराजगी

रायपुर 26 जून(वार्ता)छत्तीसगढ़ की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि के विलंब से राशि मिलने पर नाराजी जताते हुए कहा कि इससे इस योजना का उद्देश्य पूरा नही हो सकता।

श्रीमती पटेल ने आज यहां राजधानी में मठपारा स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र में बच्चों और गर्भवती माताओं से मुलाकात की और गर्भवती महिलाओं को प्रधानमंत्री वंदना योजना के तहत मिलने वाली राशि के बारे में जानकारी ली।उन्होने योजना के तहत मिलने वाली राशि के विलंब से मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह योजना इसलिए प्रारंभ की गई है ताकि गर्भवती महिलाएं प्राप्त राशि का उपयोग पौष्टिक भोजन और फल लेने में कर सके। यदि राशि विलंब से मिलेगी, तो इसका सदुपयोग नहीं हो पाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आंगनबाड़ी में यह सुनिश्चित किया जाए कि गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीयन हो ताकि उपयुक्त समय में सहायता राशि प्राप्त हो सके।उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी में तीन साल पूर्ण होने पर ही बच्चों को प्रवेश मिलता है। अलग-अलग महीने में प्रवेश होने पर बच्चों का प्रारंभिक पाठ छूट जाता है। उन्होंने स्कूल की तरह आंगनबाड़ी में एक निश्चित तिथि तक सभी बच्चों को प्रवेश देने का सुझाव दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी सहायिका को आंगनबाड़ी किट प्रदान किया और रसोई घर का निरीक्षण भी किया।

साहू

वार्ता

image