Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव को लेकर खाप महापंचायत में गुजरात के राज्यपाल करेंगे शिरक्त

हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव को लेकर खाप महापंचायत में गुजरात के राज्यपाल करेंगे शिरक्त

जींद, 19 नवम्बर(वार्ता) हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव और दो बच्चों के बाद रोक लगाने समेत अन्य मुद्दों को लेकर हरियाणा के जींद जिले के कंडेला गांव के ऐतिहासिक चबूतरे पर फरवरी माह के अंत में उत्तर भारत की खापों की महापंचायत होगी जिसमें गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।

महापंचायत के आयोजक, खाप पंचायतों के राष्ट्रीय संयोजक और जनकल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष टेकराम कंडेला ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि महापंचायत के लिये सांसदों और खाप प्रतिनिधियों को भी न्यौता भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि खाप पंचायतें गत काफी समय से हिंदू मैरिज एक्ट में बदलाव की मांग कर रही हैं। खापों की मांग है कि एक गांव में या गुहांड में या फिर गोत्र में शादी न तथा इसके लिए कानून बनाकर रोक लगाई जाए। देश की बढ़ती आबादी के मद्देनजर केंद्र सरकार कानून बना कर दो से ज्यादा बच्चों पर रोक लगाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में वृद्धि तथा जीरो बजट खेती तथा बागवानी को बढ़ावा दिया जाए। पर्यावरण, जल बचाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और केंद्र द्वारा चलाई गई अन्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया जाए। इन्हीं जनहित मुद्दों को लेकर कंडेला खापने अगले वर्ष फरवरी माह के अंत में महापंचायत बुलाने का निर्णय लिया गया है।

सं.रमेश1658वार्ता

image