अहमदाबाद, 22 जुलाई (वार्ता) गुजरात के 139 तालुकाओं में भारी बारिश जारी है। देवभूमि द्वारका जिले के कल्याणपुर तालुका में सबसे ज्यादा 278 मिलीमीटर (मिमी) दर्ज की गयी है।
राज्य के कई जिलों के अलग-अलग स्थानों पर हुयी भारी बारिश के कारण ग्रामीण और शहरों के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
मौसम विभाग की ओर से सोमवार को यहां जारी बुलेटिन के अनुसार आज सुबह छह बजे से शाम चार बजे तक 139 तालुकाओं में बारिश हुई है। इस दौरान जूनागढ़ के माणावदर तालुका में 166 मिमी, सूरत के पलसाना में 154 मिमी, जूनागढ़ के विसावदर में 149 मिमी, सूरत के बारडोली में 142 मिमी, जूनागढ़ के मालियाहटिना में 135 मिमी, राजकोट के उपलेटा में 129 मिमी, गीर-सोमनाथ जिले के गीर गढ़डा में 120 मिमी, जबकि सूरत के कामरेज में 119 मिमी और अन्य 129 तालुका में एक मिमी से 99 मिमी तक बारिश हुई। लगातार बारिश से राज्य में अब मानसून की वर्षा का प्रतिशत 40.62 से अधिक हो गया है।
पिछले 24 घंटे के दौरान (सुबह छह बजे तक) राज्य के 26 जिलों के 150 तालुका में बरसात हुई। सर्वाधिक 206 मिमी वर्षा वलसाड जिले के उमरगांव तालुका में दर्ज की गयी। 13 तालुक़ा में 103 मिमी, 27 तालुक़ा में 53 मिमी, 110 तालुका में एक मिमी से 54 मिमी तक बारिश रिकॉड की गयी। झमाझम बारिश से कई स्थानों पर जलभराव हो गया है।
अनिल, श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता