Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:18 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


दारोगा बहाली की दौड़ के लिए मिलेेंगे साढ़े छह मिनट

दारोगा बहाली की दौड़ के लिए मिलेेंगे साढ़े छह मिनट

पटना 06 अगस्त (वार्ता) बिहार सरकार ने अभ्यर्थियों को राहत देते हुये दारोगा (अवर निरीक्षक) पद की बहाली में दौड़ पूरा करने के लिए मिलने वाले समय को छह मिनट से बढ़ाकर साढ़े छह मिनट कर दिया है।

मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज यहां बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इसके लिए बिहार पुलिस में अवर निरीक्षक के पदों पर भर्ती और चयन प्रक्रिया संबंधी बिहार पुलिस हस्तक,1978 के प्रावधानों में संशोधन करने एवं अधिसूचना प्रारूप की मंजूरी दी गई है।

प्रधान सचिव ने बताया कि दारोगा पद की बहाली में पहले 1500 मीटर की दौड़ पूरी करने के लिए छह मिनट का समय दिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर साढ़े छह मिनट कर दिया गया है। साथ ही महिला अभ्यर्थियों की ऊंचाई को 160 सेंटीमीटर से घटाकर 155 सेंटीमीटर कर दिया गया है।

image