Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:20 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में कोरोना संक्रमण का स्तर घटकर छह माह पूर्व के स्तर पर पहुंचा

उप्र में कोरोना संक्रमण का स्तर घटकर छह माह पूर्व के स्तर पर पहुंचा

लखनऊ, 04 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का स्तर घटकर छह माह पूर्व के स्तर पर पहुंच गया है और साथी ही रिकवरी दर बढ़कर 96.45 प्रतिश हो गई है।

राज्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने आज लोक भवन में संवाददाताओं को यह जानकारी दी। बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1,19,624 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 2,44,68,207 सैम्पल की जांच की गयी है, जिसमें एक करोड़ से अधिक की जांच आरटीपीसीआर के माध्यम से की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 714 नये मामले आये हैं। कोरोना संक्रमण का स्तर घटकर 06 माह पूर्व के स्तर पर आ गया है। राज्य में 12,505 कोरोना के एक्टिव मामले में 5,012 लोग होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1,339 लोग ईलाज करा रहे हैं, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 24 घंटे में 1,054 लोग तथा अब तक 5,67,964 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 96.45 है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस टीम के माध्यम से 1,80,711 क्षेत्रों में 5,02,019 टीम दिवस के माध्यम से 3,10,69,029 घरों के 15,10,92,904 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

श्री प्रसाद ने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर लखनऊ के छह स्थानों पर ड्राई रन चलाया गया। इसके बाद पूरे प्रदेश में कल से ड्राई रन चलाया जायेगा। यह अभियान प्रत्येक जिले के 06 स्थानों पर जिनमें 03 शहरी क्षेत्र तथा 03 ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन की तैयारियां चल रही है, जिसके तहत कोविड चेन का विस्तार, स्टोरेज की व्यवस्था की जा रही है। इसके साथ ही वैक्सीन रखने वाले स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे है। कोविड वैक्सीन के भण्डारण के साथ-साथ वैक्सीन लक्षित समूहों को चरणबद्ध तरीके से लगाने की व्यवस्था की जायेगी।

उन्होंने बताया कि 09 दिसम्बर के बाद से यूके से आने वाले लोगों का कोविड-19 टेस्ट कराया जा रहा है। अब तक 2500 से अधिक सैम्पल लेकर टेस्ट किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि कोविड के नये संक्रमण से लोगों को डरने व घबराने की आवश्यकता नहीं है, इससे बचाव के भी वही तरीके है जो अब तक अपनाये जा रहे है। इसलिए सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें। जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए पहले से बीमार बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं को संक्रमण से बचाना होगा।

त्यागी

वार्ता

image