Friday, Apr 26 2024 | Time 03:37 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


औरैया में सजगता आयी काम टिड्डी दल को प्रभावी तरीके से खदेड़ा गया

औरैया में सजगता आयी काम टिड्डी दल को प्रभावी तरीके से खदेड़ा गया

औरैया, 29 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश के औरैया में रविवार की देर शाम पहुंचे टिड्डी दल ने बिधूना तहसील के आठ गांवों की फसलों को किया सफाचट करने के बाद इटावा के ताखा ब्लाक की ओर हुआ रवाना हो गया।

, जबकि केमीकल छिड़काव से बड़ी संख्या में टिड्डी मारी जाने की भी बात कही जा रही है।

उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार की शाम लगभग आठ बजे टिड्डी दल सात से आठ किलोमीटर की एरिया के फैलाव में जिले की बिधूना तहसील क्षेत्र में प्रवेश कर आठ गांवों वैवहा, गढ़वाना, एलपी, नगला कमले, नगला गुदे, नगला कले, पदमपुरा व पुनावर आदि की फसलों व पेड़ आदि पर ठहराव किया और रात में उन्हें चाट कर साफ कर दिया। टिड्डी दल के हमले से इन गांवों में किसानों की खड़ी मक्का, धान व ढेंचा आदि की फसलों व कई पेड़ों को चाटकर साफ कर दिया।

उन्होंने बताया कि टिड्डी दल के संभावित हमले को लेकर जिले का प्रशासन व कृषि विभाग पहले से ही अलर्ट मोड़ पर होने के कारण, सजगता व सक्रियता से फायर ब्रिगेड की गाड़ियों, केन्द्र सरकार के कृषि विभाग से तीन गाड़ियों, टैंकर में घोल कर रात्रि में पेड़ो व फसलों में उसका छिड़काव किया गया। सुबह नौ बजे होते होते अधिकांश टिड्डी दल इटावा जिले के ताखा ब्लाक की ओर रवाना हो गया जबकि केमीकल छिड़काव में करीब 15 प्रतिशत टिड्डे मारे भी गये हैं।

क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में किसानों ने भी ड्रम, थाली, बैंड बाजा आदि बजा शोरशराबा कर टिड्डी दल को भगाने में पूरी मदद की जिससे जिले के अन्य गांवों में उनका फैलाव नहीं होने से वहां के किसानों की फसलें बच गयीं। उन्होंने बताया कि लेखपालों को लगाकर इन आठ गांवों में किसानों की फसलों के हुए नुकसान का आंकलन कराया जा रहा है।

वहीं सोमवार की सुबह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने टिड्डी दल के हमले से प्रभावित गांवों का भ्रमण किया और किसानों से रूबरू होकर बात की, साथ किसानों की हुई फसल की छति के बारे में जानकारी ली, इसी के उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को हवा का रूप बताने वाला बिंड एप डाउनलोड करने को कहा, क्योंकि टिड्डी दल हवा के रूख के साथ ही चलता है।

सं भंडारी

वार्ता

More News
परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

परेशान न हों टिकट तो आ ही जायेगा: ब्रजभूषण

25 Apr 2024 | 10:55 PM

बहराइच, 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले की कैसरगंज लोकसभा सीट पर लगातार तीन बार से सांसद बृजभूषण सिंह ने गुरुवार को समर्थकों को आश्वस्त करते हुये कहा कि वे परेशान न हों, टिकट तो आ ही जायेगा।

see more..
सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

सोशल मीडिया बना कांग्रेस की ताकत: अविनाश पांडे

25 Apr 2024 | 8:57 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया की बदौलत कांग्रेस आज उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश के घर घर में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुकी है।

see more..
कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

कांग्रेस के न्याय पत्र से घबरा गए हैं मोदी: पवन खेड़ा

25 Apr 2024 | 8:53 PM

लखनऊ, 25 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन पवन खेड़ा ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कांग्रेस के न्याय पत्र से इतना घबरा गए हैं कि वह अपनी गारंटियों को भूलकर दिन रात झूठा प्रोपेगेंडा फैला रहे हैं।

see more..
कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

कांग्रेस राज में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया: ब्रजेश

25 Apr 2024 | 8:48 PM

उन्नाव 25 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने गुरुवार को कहा कि कांग्रेस सरकार में गरीबों के हक का पैसा कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गया वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के संकल्प के साथ सरकार की योजनाओं को गरीब, किसान, युवा तथा महिलाओं को समर्पित किया।

see more..
image