Saturday, Apr 20 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जलवायु परिवर्तन का सर्वाधिक असर बच्चों के स्वास्थ्य और कृषि पर- सुशील

जलवायु परिवर्तन का सर्वाधिक असर बच्चों के स्वास्थ्य और कृषि पर- सुशील

पटना 04 दिसम्बर (वार्ता) बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने प्रकृति की रक्षा और जलवायु परिवर्तन से मुकाबले के लिए लोगों की आदतों में बदलाव की जरूरत बताया और कहा कि जलवायु परिवर्तन का सर्वाधिक असर बच्चों के स्वास्थ्य और कृषि पर पड़ रहा है ।

श्री मोदी ने ‘तरुमित्र’ की ओर से दीघा स्थित आश्रम में आयोजित ‘जैविक धान की कटनी उत्सव’ का शुभारंभ करते हुए कहा कि धरती गर्म हो रही है, मौसम चक्र टूट रहा है, अतिवृष्टि और अनावृष्टि से बाढ़ तथा सुखाड़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं। जलवायु परिवर्तन का सर्वाधिक असर बच्चों के स्वास्थ्य और कृषि पर पड़ रहा है । उन्होंने कहा कि सामूहिक जिम्मेवारी के साथ प्रयास करना होगा । एक वर्ष में एक पौधा जरूर लगायें और संतान की तरह उसकी परवरिश और देखभाल करें।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया में मौजूद पानी का मात्र तीन प्रतिशत ही पीने योग्य है। पानी प्रयोगशाला में तैयार नहीं होता, इसलिए हमें उसकी एक-एक बूंद को बचाना है। उन्होंने कहा कि वर्षा जल का संचयन और धरती को रिचार्ज कर भूगर्भ जल के स्तर को बरकरार रखना होगा ।

शिवा उपाध्याय

जारी वार्ता

image