Friday, Mar 29 2024 | Time 14:24 Hrs(IST)
image
बिजनेस


कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगी बाजार की चाल

कंपनियों के तिमाही परिणाम से तय होगी बाजार की चाल

मुंबई 24 अक्टूबर (वार्ता) घरेलू शेयर बाजार ने बीते सप्ताह नये शिखर पर चढ़कर इतिहास रच दिया लेकिन निवेशकों के लिए यह खुशी अधिक समय तक बरकरार नहीं रह सकी और मुनाफावसूली के दबाव में यह चार सप्ताह से जारी तेजी को बनाये रखने में असफल रहा। अगले सप्ताह भी बाजार पर दबाव दिख सकता है लेकिन कंपनियों के तिमाही परिणाम से उसकी चाल तय होगी।

समीक्षाधीन अवधि में बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 62245.43 अंक के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने के बाद बिकवाली का शिकार हो गया और मंगलवार को शुरू हुयी बिकवाली सप्ताहांत तक जारी रही, जिससे यह 484.33 अंक गिरकर 60821.62 अंक पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी ने भी इस दौरान 18600 अंक के स्तर को पार किया लेकिन यह भी इस स्तर पर टिक नहीं पाया। बिकवाली के कारण यह 236.70 अंक गिरकर 18101.85 अंक पर आ गया। दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मझौली कंपनियों में बिकवाली का ज्यादा दबाव देखा गया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 1133.05 अंक गिरकर 25566.04 अंक पर और स्मॉलकैप 1556.75 अंक उतरकर 28336.31 अंक पर रहा।

बीते सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशक और घरेलू संस्थागत निवेशक दोनों ही बिकवाल रहे। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जहां 7350 करोड़ रुपये की वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 4500 करोड़ रुपये की बिकवाल की।

विश्लेषकों का कहना है कि अगले सप्ताह वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी का असर बाजार पर दिख सकता है। निवेशक पूंजी बाजार से बिकवाली कर तेल की ओर रुख कर सकते हैं, जिससे शेयर बाजार पर दबाव बन सकता है। हालांकि उनका कहना है कि इसके साथ ही घरेलू स्तर पर कंपनियों के तिमाही परिणाम का असर दिख सकता है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज और शनिवार को आईसीआईसीआई बैंक के परिणाम जारी हुये। सोमवार को बाजार पर इनका असर दिख सकता है। रिलायंस का परिणाम उम्मीद से बेहतर रहा है और और आईसीआईसीआई बैंक का प्रदर्शन भी आशा के अनुरूप रहा है।

उनका कहना है कि अगले सप्ताह टेक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, कोटक बैंक, बजाज ऑटो, एलएंडटी, आईटीसी, मारूति सुजुकी, टाइटन, टाटा पावर, वेदांता, डॉ. रेड्डी, इंडिगो, इंड्सइंड बैंक आदि के परिणाम आने हैं और इसका असर बाजार पर दिखेगा। इसके साथ ही कंपनियों के प्रारंभिक सार्वजिनक निर्गम भी खुलने वाले हैं।

शेखर सूरज

जारी, वार्ता

More News
रुपया आठ पैसे लुढ़का

रुपया आठ पैसे लुढ़का

28 Mar 2024 | 9:12 PM

मुंबई 28 मार्च (वार्ता) अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती करने में कोई जल्दबाजी नहीं होने के बयान से दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आठ पैसे लुढ़ककर 83.42 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
होण्डा ने  घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

होण्डा ने घरेलू बाजार में बेचे 6 करोड़ दोपहिया वाहन

28 Mar 2024 | 7:58 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) दोपहिया वाहन निर्माता होण्डा मोटरसाइकिल एण्ड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने भारतीय परिचालन शुरू करने से लेकर अब तक 6 करोड़ दोपहिया वाहन घरेलू बाजार में बेचने की आज घोषणा की।

see more..
एनएचपीसी को  जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

एनएचपीसी को जेबीआईसी से मिलेगा 20 अरब येन का ऋण

28 Mar 2024 | 7:48 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) जलविद्युत कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने सीपीएसई 1000 मेगावाट योजना के अंतर्गत विकसित की जा रही 300 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना,बीकानेर सहित नवीकरणीय परियोजना के क्रियान्वयन हेतु जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी), जापान से 20 अरब येन का विदेशी मुद्रा ऋण प्राप्त किया है।

see more..
image