Friday, Mar 29 2024 | Time 12:23 Hrs(IST)
image
खेल


कोंस्टेनटाइन को हटाने की खबरें बकवास: एआईएफएफ

कोंस्टेनटाइन को हटाने की खबरें बकवास: एआईएफएफ

नयी दिल्ली, 29 दिसम्बर (वार्ता) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ एआईएफएफ ने उन खबरों को सिरे से आधारहीन और बकवास करार दिया है जिनमें कहा गया था कि एआईएफएफ 2019 के एशिया कप के बाद कोंस्टेनटाइन को हटा देगा।

एआईएफएफ ने इन खबरों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शनिवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। इन ख़बरों में यह दावा किया गया था कि एआईएफएफ कोंस्टेनटाइन का अनुबंध बढ़ाने के मूड में नहीं है चाहे एशिया कप में भारत का प्रदर्शन कैसा भी रहे।

एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, “यह पूरी तरह आधारहीन और बकवास खबर है। हमारा सारा ध्यान 2019 एशिया कप पर लगा हुआ है। टीम कोंस्टेनटाइन के मार्गदर्शन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है और फीफा रैंकिंग में चार साल के अंदर 173वें से 97वें स्थान पर पहुंची है। यह दुखद है कि मीडिया ऐसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले ऐसी आधारहीन खबरें चलाता है।”

कुशल दास ने कहा, “हमारा सारा ध्यान इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट पर लगा हुआ है और हम उनका अनुबंध 31 जनवरी 2019 को समाप्त होने के बाद बैठकर इस मुद्दे पर बात करेंगे।”

ब्रिटेन के कोंस्टेनटाइन ने 2015 में भारतीय टीम का प्रभार संभाला था। उस समय भारतीय टीम की रैंकिंग 173 थी लेकिन टीम इसके बाद अपनी रैंकिंग में सुधार करते हुए 97वें स्थान पर पहुंच गयी है।

भारतीय टीम अबु धाबी में एशिया कप की तैयारी कर रही है और उसका पहला मैच थाईलैंड से 6 जनवरी को होना है।

More News
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रन से हराया

28 Mar 2024 | 11:47 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल को 12 रन से हरा दिया है।

see more..
राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 186 रनों का लक्ष्य

28 Mar 2024 | 9:52 PM

जयपुर 28 मार्च (वार्ता) रियान पराग की 45 गेंदों में नाबाद 84 रनों की विस्फोटक पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौंवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image