Thursday, Mar 28 2024 | Time 20:27 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर करीब पन्द्रह हजार पहुंची

राजस्थान में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर करीब पन्द्रह हजार पहुंची

जयपुर 22 जून (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज सुबह 67 और मामले सामने आने से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग पन्द्रह हजार पहुंच गई।

चिकित्सा विभाग की सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सुबह सामने आये 67 नये मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़कर 14 हजार 997 पहुंच गये। हालांकि सुबह कोरोना से किसी की मौत की रिपोर्ट नहीं मिली। नये मामलों में सर्वाधिक 28 मामले जयपुर में सामने आये है जहां इससे कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2885 पहुंच गई। इसी तरह धौलपुर में दस, अलवर, झुंझुनूं एवं कोटा में छह-छह, दौसा में पांच एवं टोंक में दो तथा सिरोही में एक नया मामला सामने आया। इसके अलावा नये मामलों में तीन मामले राज्य के बाहर के लोगों के भी शामिल है।

इससे अलवर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 455, दौसा में 109, धौलपुर 412, झुंझुनूं 314, कोटा 561, सिरोही 359 एवं टोंक में 200 हो गई। इसी तरह अन्य राज्यों के प्रदेश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या 83 पहुंच गई।

राज्य में अब तक अजमेर में 449, बांसवाड़ा में 92, बारां में 62, बाड़मेर में 192, भरतपुर में 1332, भीलवाड़ा 227, बीकानेर में 189, बूंदी में 10, चित्तौड़गढ़ में 204, चुरु 247, डूंगरपुर 414, गंगानगर में 40, हनुमानगढ़ में 48, जैसलमेर में 98, झालावाड़ 367, जालौर में 230, जोधपुर में 2414, करौली में 70, नागौर 597, राजसमंद 199, सीकर 443, उदयपुर 645, कोटा में 555, पाली में 945, प्रतापगढ़ में 14 एवं सवाई माधोपुर में 75 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं।

राज्य में अब तक कोरोना जांच के लिए छह लाख 99 हजार 126 लोगों के सैंपल लिये गये, छह लाख 80 हजार 233 निगेटिव पाये गये जबकि 3896 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। राज्य में अब तक 11 हजार 661 मरीज स्वस्थ हो चुके है जबकि 11 हजार 421 को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है । कोरोना से अब तक प्रदेश में 349 लोगों की मौत हो चुकी है।

जोरा

वार्ता

image