Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:21 Hrs(IST)
image
दुनिया


विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 लाख के करीब

विश्व में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 90 लाख के करीब

बीजिंग/जिनेवा/नयी दिल्ली 22 जून (वार्ता) विश्व भर में कोरोना वायरस (कोविड 19) की महामारी दिनों-दिन चरम पर है तथा संक्रमितों का आंकड़ा 90 लाख के करीब पहुंच चुका है और इसी तरह से बीमारी का प्रकोप जारी रहा तो कुछ दिनों में यह संख्या एक करोड़ हो जायेगी।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 89,28,652 लोग संक्रमित हुए हैं और 4,67,671 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले, ब्राजील दूसरे और रूस तीसरे स्थान पर है। दूसरी तरफ इस महामारी से हुई मौतों के आंकड़ों के मामले में अमेरिका पहले, ब्राजील दूसरे और ब्रिटेन तीसरे स्थान पर है।

भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 14,821 नये मामले दर्ज किये गये हैं और अब कुल संक्रमितों की संख्या 4,25,282 हो गई है। इसी अवधि में 445 लोगों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 13,699 हो गई है। देश में इस समय कोरोना के 1,74,387 सक्रिय मामले हैं और अब तक 2,37,196 लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं। भारत संक्रमण के मामले में विश्व में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में चौथे स्थान पर है।

विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 22,79,875 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 1,19,967 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ब्राजील में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गयी है। यहां अब तक 10,83,341 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 50,591 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यहां इसके संक्रमण से अब तक 5,83,879 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8101 लोगों ने जान गंवाई है। ब्रिटेन में इस संक्रमण के कारण हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 3,05,803 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,717 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

स्पेन में अब तक 2,46,272 लोग संक्रमित हुए है जबकि 28,323 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में भी इस महामारी ने बहुत कहर बरपाया है। यहां अब तक कोविड-19 से 2,38,499 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 34,634 लोगों की मौत हुई है।

वैश्विक महामारी कोरोना के उद्गमस्थल चीन में अब तक 84,572 लोग संक्रमित हुए हैं और 4639 लोगों की मृत्यु हुई है। यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी इस जानलेवा विषाणु के कारण स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 1,97,008 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 29,643 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 1,91,272 लोग संक्रमित हुए हैं और 8895 लोगों की मौत हुई है।

इसके अलावा पेरू में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण अथवा इससे मौत का नया मामला सामने नहीं आया है। यहां इस महामारी से अब तक 2,51,338 लोग संक्रमित हुए हैं और 7861 की मौत हुई है। तुर्की में कोरोना से अब तक 1,87,685 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4950 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 2,04,952 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 9623 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

मेक्सिको में 21,825 , बेल्जियम में 9696, कनाडा में 8482, नीदरलैंड में 6109, स्वीडन में 5053, इक्वाडोर में 4223, स्विट्जरलैंड में 1956, आयरलैंड में 1715 और पुर्तगाल में 1530 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 1,76,617 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 3501 लोगों की मौत हो चुकी है।

टंडन

वार्ता

More News
ईरान के अधिकारी ने इजरायली हमलों का किया खंडन

ईरान के अधिकारी ने इजरायली हमलों का किया खंडन

19 Apr 2024 | 3:43 PM

तेहरान, 19 अप्रैल (वार्ता) ईरान के एक अधिकारी ने शुक्रवार को इजरायल की ओर से किये गये हमलों का खंडन किया है। अधिकारी ने कहा कि ईरान के खिलाफ कोई मिसाइल हमला नहीं किया गया है।

see more..
कराची में आत्मघाती हमला, पांच जपानी नागरिक बाल-बाल बचे

कराची में आत्मघाती हमला, पांच जपानी नागरिक बाल-बाल बचे

19 Apr 2024 | 4:21 PM

कराची, 19 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान के कराची शहर के लांधी इलाके में जापानी नागरिकों को ले जा रही गाड़ी पर आत्मघाती हमला किया गया। इस हमले में पांच जापानी नागरिक बाल-बाल बच गए हैं, लेकिन उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

see more..
यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश , फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत

यूएई में रिकॉर्ड तोड़ बारिश , फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत

19 Apr 2024 | 3:33 PM

अबू धाबी, 19 अप्रैल (वार्ता) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में इस सप्ताह रिकॉर्ड तोड़ बारिश के कारण दुबई में काम करने वाले फिलीपीेंस के तीन नागरिकों की मौत हो गयी है।

see more..
रुस में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

रुस में लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

19 Apr 2024 | 4:20 PM

मॉस्को, 19 अप्रैल (वार्ता) रूस की वायुसेना का एक लड़ाकू विमान टीयू-22एम3 दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

see more..
image