Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:08 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में लू से मरने वालों की संख्या 130 तक पहुंची

बिहार में लू से मरने वालों की संख्या 130 तक पहुंची

पटना 19 जून (वार्ता) बिहार में लू से मरने वालों का सिलसिला अभी भी जारी है और आज यह आंकड़ा 130 तक पहुंच गया ।

जिला मुख्यालयों से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार औरंगाबाद में आज चार और मुंगेर में भी 4 लोगों की मौत हुई है । अब तक औरंगाबाद में 52, गया में 35 , नवादा में 14, पटना में 11 , बक्सर में 07, भोजपुर में 05 मुंगेर में 04 और जमुई में 02 लोगों की मौत हो चुकी है ।

औरंगाबाद के सिविल सर्जन डॉ सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जिले में चार और मौत के बाद लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है । उन्होंने बताया कि मौसम में थोड़ा सुधार होने के बाद लू पीड़ित लोगों के सदर अस्पताल में आने का सिलसिला अब कम हो गया है । सरकारी अस्पताल में जो लू पीड़ित भर्ती हैं उनके इलाज की वहां विशेष व्यवस्था की गई है।

मुंगेर से सिविल सर्जन डॉक्टर के पुरुषोत्तम के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में लू से 4 लोगों की मौत हुई है और आज 10 नए मरीज जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती किए गए हैं । उन्होंने बताया कि जिले में अभी 22 लोग लू लगने से बीमार हैं । उनके इलाज की बेहतर व्यवस्था की गई है।

शिवा

वार्ता

More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
image