Saturday, Dec 7 2024 | Time 13:58 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


ज्ञान बांटने वाला ही मां सरस्वती का उपासक: खान

ज्ञान बांटने वाला ही मां सरस्वती का उपासक: खान

बुलंदशहर 14 अक्टूबर (वार्ता) केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि ज्ञान को बांटने वाला व्यक्ति ही मां सरस्वती का सच्चा उपासक है और राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिये शिक्षा के प्रचार- प्रसार की आवयश्कता है।

श्री खान सोमवार को बुलंदशहर जिले के स्याना तहसील के अंतर्गत स्याना डिग्री कालेज घनसुरपुर के संस्थापक स्वर्गीय सत्यप्रकाश गोयल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्दांजलि अर्पित करने के लिये पँहुचे थे।

राज्यपाल ने कहा कि स्याना क्षेत्र में स्वर्गीय सत्यप्रकाश गोयल द्वारा उच्च शिक्षा की इकाई बनाना एक पुण्य कार्य है। किसी संस्था को बनाने में विविध प्रकार की कठिनाईया भी आती हैं इसलिये मेरे द्वारा उन्हें भाववीनी श्रद्दांजलि अर्पित की जाती है। राज्यपाल द्वारा कालेज के छात्र छात्राओं से उनकी जिज्ञासा के लिये सवाल पूछने का आहवान भी किया गया।

केरल राज्य का उदाहरण देते हुए उन्होने बताया कि केरल में उद्योग व व्यापार न होने के बावजूद भी वहां समृद्दि नजर आती है ऐसा जब संभव हुआ जब वहां साक्षरता सौ प्रतिशत है। राज्यपाल ने महिला सम्मान किये जाने का आहवान करते हुए कहा कि महिलाओं में करुणा नेसर्गिक रूप से आती है। हम ज्ञान के रूप में देवी की पूजा भी करते हैं। इसलिये महिलाओं के साथ आदर व संवेदशीलता के साथ सम्मान भी रखें। जिस देश में महिला का सम्मान नहीं होता वो देश तरक्की नहीं कर सकता।

श्री खान का कालेज के प्रबंधक लक्षित गोयल ने शाल ओढ़ाकर एवं कालेज के निदेशक उमेश गोयल ने प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य डा उजलेश अग्रवाल ने किया।एसडीएम गजेन्द्रपाल सिंह, सीओ दिलीप सिंह, पूर्व चेयरमेन बदरूल इस्लाम, मांगेराम त्यागी, संदीप त्यागी, रतनलाल अग्रवाल, रामनिवास गुप्ता, फुरकान चौधरी, साजिद चौधरी आदि मौजूद रहे।

सं प्रदीप

वार्ता

More News
कन्नौज में डबल डेकर बस और टैंकर में भिड़ंत,आठ मरे 19 गंभीर

कन्नौज में डबल डेकर बस और टैंकर में भिड़ंत,आठ मरे 19 गंभीर

06 Dec 2024 | 11:51 PM

कन्नौज 06 दिसंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के सकरावा क्षेत्र में शुक्रवार को सवारियों से भरी एक डबल डेकर बस खड़े टैंकर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 19 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

see more..
योगी ने वाराणसी में की विकास कार्यों की समीक्षा

योगी ने वाराणसी में की विकास कार्यों की समीक्षा

06 Dec 2024 | 11:47 PM

लखनऊ 06 दिसम्बर,(वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को वाराणसी में विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून-व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा की तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

see more..
योगी ने की काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

योगी ने की काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

06 Dec 2024 | 11:44 PM

वाराणसी, 6 दिसंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने दो दिवसीय वाराणसी दौरे के दौरान काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजन कर बाबा का आशीर्वाद लिया।

see more..
image