Friday, Apr 19 2024 | Time 19:16 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में अपने संसाधन से जातीय जनगणना कराने का विकल्प है खुला : नीतीश

बिहार में अपने संसाधन से जातीय जनगणना कराने का विकल्प है खुला : नीतीश

पटना 02 अगस्त (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ कोई मतभेद नहीं है और राज्य सरकार के पास अपने संसाधन से इसे कराने का विकल्प खुला है।

श्री कुमार ने सोमवार को यहां "जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम" के बाद पत्रकारों से बातचीत में जाति आधारित जनगणना के मुद्दे पर बिहार में भाजपा के साथ मतभेद को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा, "वह इस बात को मानने को तैयार नहीं है। हमने बातचीत तो की ही है। हम सब एक साथ मिलकर के काम किए हैं इसलिए हम ऐसा नहीं मानते हैं।" उन्होंने कहा कि बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों से जाति आधारित जनगणना कराने के लिए सर्वसम्मत प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेजा गया था ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग हो सकते हैं। यह उनका व्यक्तिगत विचार हो सकता है। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, “आज कल क्या हो गया है कुछ लोग बोलते हैं उसी के ऊपर सारी बात चली जाती हैं ।”

शिवा सूरज

जारी (वार्ता)

image