Friday, Mar 29 2024 | Time 16:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


काेरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हुयी मध्यप्रदेश में, भोपाल में 15 प्रतिशत के पार

काेरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज हुयी मध्यप्रदेश में, भोपाल में 15 प्रतिशत के पार

भोपाल, 24 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अत्यंत तेज गति से बढ़ रही है और इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने इस पर काबू पाने के उद्देश्य से आज देर शाम अनेक कदम उठाने की घोषणा की, जिसके तहत अब भोपाल, इंदौर और जबलपुर के बाद अब बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाल और खरगाेन में भी रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

राज्य सरकार की ओर से मुहैया करायी गयी जानकारी के अनुसार आज 25,505 सैंपल की जांच में 1712 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। 23,793 सैंपल नेगेटिव निकले और 182 अमान्य (रिजेक्ट) किए गए। इस तरह संक्रमण दर 6़ 7 प्रतिशत दर्ज की गयी। दो सप्ताह पहले तक संक्रमण दर 2 प्रतिशत के अंदर थी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष आज उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों ने कोरोना संबंधी आकड़ों का प्रस्तुतिकरण किया, जिसके अनुसार राज्य में सबसे अधिक पॉजीटिविटी रेट (संक्रमण दर) भोपाल जिले में 15़ 95 प्रतिशत रहा। इसका आशय यह हुआ कि सैंपल देने वाले 100 व्यक्तियों में से लगभग 16 व्यक्ति संक्रमित मिल रहे हैं।



बैठक में बताया गया कि पिछले 7 दिन में प्रदेश के 10 शहरों में प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले सात दिनों के दौरान प्रतिदिन औसतन इंदौर में 317, भोपाल में 299, जबलपुर में 98, बैतूल में 38, रतलाम में 37, ग्वालियर में 36, उज्जैन में 30, सागर में 28, खरगोन में 27 और छिंदवाड़ा में 25 प्रकरण बढ़ रहे हैं। इन सात दिनों में इंदौर की संक्रमण दर 8.47 प्रतिशत और भोपाल की 15. 95 प्रतिशत हो गयी है। इसी प्रकार बैतूल की संक्रमण दर 14.32 प्रतिशत, जबलपुर की 7. 46 प्रतिशत, खरगोन की 8. 19 प्रतिशत दर्ज की गयी।

बैठक में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने टीकाकरण की प्रक्रिया को गति देने, सभी जिलों में आइसोलेशन वार्ड स्थापित करने और बिस्तरों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बताया गया कि प्रदेश में अब तक 26 लाख 90 हजार 646 व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है। 20 मार्च को एक दिन में 3 लाख 57 हजार 500 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। प्रदेश में प्रतिदिन 3 लाख व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। प्रति सप्ताह चार दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे। आगामी 3 माह में सभी लक्षित समूहों का टीकाकरण किए जाने की योजना है।

प्रशांत

वार्ता

image