Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:08 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


पटना की सड़कों पर तैरते विकास की तस्वीर डराने वाली : रालोसपा

पटना की सड़कों पर तैरते विकास की तस्वीर डराने वाली : रालोसपा

पटना 01 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) ने बिहार में भारी बारिश से पटना में हुए जलजमाव से निपटने में सरकार की नाकामी पर हमला करते हुए आज कहा कि विकास की यह तसवीर डराने वाली है।

रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने यहां कहा कि पंद्रह साल में बिहार सरकार का विकास पटना की सड़कों पर दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस विकास की तसवीरें डराने वाली हैं। बिहार में पंद्रह सालों से नीतीश कुमार की सरकार है और पटना में जो नारकीय स्थिति बनी है वह इन पंद्रह सालों के निकम्मेपन और बदइंतजामी को ही दर्शाता है।

श्री कुशवाहा ने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन के सहारे जब सरकार को ही बचाव करना पड़े तो आम आदमी किस हाल में होगा, समझा जा सकता है। उन्होंने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री के अलावा विधायक एवं सांसद और मेयर भाजपा के हैं लेकिन भाजपा नेता विधवा विलाप कर रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि डबल इंजन की सरकार कहने वाले अब क्यों नहीं डबल इंजन की बात कर रहे हैं।

उपाध्याय सूरज

जारी (वार्ता)

image