Friday, Apr 19 2024 | Time 14:34 Hrs(IST)
image
खेल


खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया: लैंगर

खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया: लैंगर

दुबई,14 नवम्बर (वार्ता) पहली बार टी 20 विश्व कप की चैंपियन बनी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने फ़ाइनल के बाद कहा कि मैं जानता हूं कि इस वक़्त सभी कप्तान या कोच यही कहते कि ये शानदार लम्हा है लेकिन मैं सच बता रहा हूं इन खिलाड़ियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और हमने बहुत मज़ा किया। यही हमारी क़ामयाबी की सबसे बड़ी कुंजी है। ज़म्पा और हेज़लवुड ने जैसा प्रदर्शन किया है वह बेहद ख़ास है।

फ़ाइनल में 16 रन पर तीन विकेट लेने वाले जोश हेज़लवुड ने कहा,'केन ने जो पारी खेली वह बेहद ख़ास थी और जिस चीज़ के लिए वह जाने जाते हैं उन्होंने ठीक वही किया लेकिन हमारे लिए अच्छा रहा कि इसके बाद भी जीत हमारे पक्ष में आई।'

एडम ज़म्पा ने कहा,'यहां कि पिचों पर ज़्यादा उछाल नहीं थी और सूखी पिचें थीं, मेरी कोशिश थी कि अपनी प्रतिभा के अनुरुप इसका फ़ायदा उठाऊं और मैंने वही किया। ख़ासतौर से सभी सपोर्ट स्टाफ़ के साथ-साथ उन्हें भी इसका श्रेय जाता है जो कठिन हालातों में और बायो-बबल के दौरान भी टीम के साथ खड़े थे।'

पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क भी बहुत ज़्यादा ख़ुश हैं और कह रहे हैं कि हमारे कंधों पर नई गेंद की ज़िम्मेदारी ज़रूर थी लेकिन यहां कि पिचों पर एडम ज़ैम्पा ने कमाल का प्रदर्शन किया और बेहद अहम भूमिका इस जीत में निभाई है।

राज

वार्ता

More News
दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

दीपक, सुजीत उड़ान में देरी के कारण एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर से चूके

19 Apr 2024 | 2:00 PM

बिश्केक 19 अप्रैल (वार्ता) भारतीय कुश्ती के लिए एक बड़ा झटका, दुबई में खराब मौसम के कारण हुई उड़ान में देेरी की वजह से टोक्यो ओलंपियन दीपक पुनिया और सुजीत कलाकल एशियाई कुश्ती ओलंपिक क्वालीफायर 2024 से चूक गए।

see more..
चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

चेन्नई के खिलाफ अपना सर्वस्व झोंकने को तैयार एलएसजी

18 Apr 2024 | 11:56 PM

लखनऊ 18 अप्रैल (वार्ता) लगातार दो मैचों में पराजय का सामना करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) शुक्रवार को अपने घरेलू मैदान में गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को पटखनी देकर अपने मनोबल को ऊंचा करने करने के लिये जी जान झोंकने को तैयार है।

see more..
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
image