Friday, Apr 26 2024 | Time 04:29 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नर्मदा के डूब प्रभावितों की समस्याओं का उचित निराकरण करवाया जायेगा : बच्चन

नर्मदा के डूब प्रभावितों की समस्याओं का उचित निराकरण करवाया जायेगा : बच्चन

बड़वानी 28 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाला बच्चन ने नर्मदा बचाओ आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही समस्त डूब प्रभावित ग्रामों में शिविर लगाकर डूब प्रभावितों की समस्याओं एवं मांगों से संबंधित आवदेनों को लेकर उनका परीक्षण करवाकर उचित निराकरण करवाया जायेगा।

श्री बच्चन ने आज दोपहर बड़वानी जिले के ग्राम छोटा बड़दा पहुंचकर अनशन पर बैठी नर्मदा बचाओं आंदोलन की प्रमुख मेधा पाटकर से चर्चा की।

इस दौरान उन्होने अनशनकारियों द्वारा सौंपे गये 33 सूत्रीय मांग पत्र को भी स्वीकार करते हुए, उपस्थितों को आश्वस्त किया कि इस मांग पत्र पर शीघ्र ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाकर निराकरण करवायेंगे। इस दौरान उनके साथ कलेक्टर अमित तोमर एवं पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार भी उपस्थित थे।

श्री बच्चन ने मौके पर ही उपस्थित कलेक्टर को भी निर्देशित किया कि डूब प्रभावित ग्रामों में लगने वाले इन शिविरों की कार्य योजना बनाकर प्रदर्शित की जाये, जिससे डूब प्रभावित अपना आवेदन शिविरों में सुविधाजनक ढंग से दे सके।

सं.व्यास

वार्ता

image