Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


समय की पाबंदी को जीवन का अभिन्न अंग बना लेवे-सिंह

समय की पाबंदी को जीवन का अभिन्न अंग बना लेवे-सिंह

जयपुर, 19 जून (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने भारतीय प्रशासनिक सेवा को महत्वपूर्ण सेवा बताते हुये कहा कि अधिकारी समय की पाबंदी को जीवन का अभिन्न अंग बना लेवे।

श्री सिंह ने यह बात आज उनसे मुलाकात करने गये भारतीय प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों के एक दल से कही। उन्होंने कहा कि इस सेवा के अधिकारियों से ही प्रशासन चलता है। इसलिए आज से ही निर्भिकता और सत्यता के पथ पर चलने का दृढ़ निश्चय कर लें। ढुल-मुल की नीति न रखें बल्कि अपनी राय बेवाक तरीके से रखें।

उन्होंने कहा कि सन् 1962 से वे जनता की सेवा कर रहे हैं लेकिन उन्हें कभी यह याद नही आता कि वे किसी कार्यक्रम या बैठक में देरी से पहुँचे हों। श्री सिंह का कहना था कि वचनों की प्रतिबद्वता से ही आम जन का विश्वास हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अधिकारी गरीबों का अधिवक्ता होता है और उसका कर्तव्य है कि वह किसी गरीब का अहित न होने दे और न ही किसी के साथ अन्याय होने दें। उन्होंने कहा कि वे देश हित एवं जनहित की कसौटी पर अपने आप को खरा उतारें।

image