Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


अर्थव्यवस्था में नवाचार और स्टार्ट-अप की भूमिका होगी महत्वपूर्ण : मोदी

अर्थव्यवस्था में नवाचार और स्टार्ट-अप की भूमिका होगी महत्वपूर्ण : मोदी

चेन्नई 30 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भारत को 50 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में नवाचार और स्टार्टअप महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा।

श्री मोदी ने यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) - मद्रास में आयोजित सिंगापुर-भारत हैकाथन 2019 में अपने संबोधन के दौरान यह बात कही।

प्रधानमंत्री ने हैकाथन में विजेताओं को पुरस्कार देने के बाद कहा, “चुनौतियों का सामना करने और व्यावहारिक समाधान खोजने की आपकी इच्छा, ऊर्जा और आपका उत्साह एक प्रतियोगिता जीतने की तुलना में कहीं अधिक मूल्यवान है।”

उन्होंने कहा, “आप सभी को सलाम, मेरे लिए आप सभी विजेता हैं। आप विजेता हैं क्योंकि आप जोखिम लेने से नहीं डरते, आप परिणामों की चिंता किए बिना अपने प्रयासों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।”

श्री मोदी ने कहा कि आज के हैकाथन ने भविष्य के स्टार्टअप के लिए विचार एवं सुझाव दिए हैं। उन्होंने कहा, “ आज भारत की अर्थव्यवस्था 50 खरब डाॅलर में विकसित होने की ओर अग्रसर है, इसके लिए नवाचार और स्टार्ट-अप एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।”

रवि, प्रियंका

जारी वार्ता

image