Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:14 Hrs(IST)
image
खेल


‘कोहली-कोहली’ की आवाज़ें प्रेरित करती हैं : नवीन

‘कोहली-कोहली’ की आवाज़ें प्रेरित करती हैं : नवीन

चेन्नई, 25 मई (वार्ता) लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक का कहना है कि पिछले कुछ मैचों के दौरान दर्शक-दीर्घा से आने वाली ‘कोहली-कोहली’ की आवाज़ों ने उन्हें बेहतर खेलने के लिये प्रेरित किया।

नवीन ने बुधवार को मुंबई इंडियन्स से मुकाबले के बाद संवाददाताओं से कहा, “मैं इसका आनंद लेता हूं। मुझे अच्छा लगता है कि मैदान में खिलाड़ी उनका या किसी और का नाम ले रहे हैं। इससे मुझे अपनी टीम के लिये बेहतर खेलने की प्रेरणा मिलती है।”

गौरतलब है कि एक मई को लखनऊ और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इकाना स्टेडियम पर खेले गये मुकाबले के दौरान नवीन और कोहली के बीच भिड़ंत हो गयी थी, जो मैच के बाद बढ़कर लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर तक पहुंच गयी। भारत में कोहली के अथाह प्रशंसक होने के कारण पिछले तीन हफ्तों में नवीन को देशभर के अलग-अलग मैदानों में ‘कोहली-कोहली’ की आवाजों का सामना करना पड़ा है।

लखनऊ और मुंबई के बीच बुधवार को खेले गये मुकाबले के दौरान भी यहां चेपौक स्टेडियम पर जब नवीन गेंदबाजी करने आये तो दर्शक दीर्घा से ‘कोहली-कोहली’ की आवाजें आने लगीं। नवीन ने हालांकि अपने पहले ही ओवर में मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को आउट किया और अपने चार ओवर के स्पेल में 38 रन देकर कुल चार विकेट लिये।

नवीन ने कहा, “मैं बाहर की आवाजों पर ध्यान नहीं देता, सिर्फ अपने क्रिकेट पर गौर करता हूं। ऐसा नहीं है कि दर्शक या कोई और कुछ चिल्ला रहा हो तो मुझे फर्क नहीं पड़ता। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको इसे स्वीकार करना होता है। कभी-कभी आप टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन नहीं करेंगे और तब ये दर्शक आपकी जमकर खिंचाई करेंगे। कभी आप अपनी टीम के लिये बहुत विशेष प्रदर्शन भी करेंगे और यही लोग आपका नाम पुकारेंगे।”

लखनऊ भले ही यह मुकाबला 81 रन के बड़े अंतर से हार गयी, लेकिन नवीन ने इस मैच में और पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी कर आईपीएल पर अपनी छाप छोड़ दी। चेपौक पर गुरुवार की रात उन्होंने रोहित के बाद सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन और तिलक वर्मा के बहुमूल्य विकेट भी निकाले।

नवीन ने कहा, “मैं परिस्थितियों का आकलन करता हूं, मुझे लगता है कि पिच थोड़ी मदद कर रही थी। ऐसा नहीं था कि हम एक ओवर में 3-4 धीमी गेंद डाल रहे थे, लेकिन सिर्फ बल्लेबाजों को भ्रमित करने के लिये आपको अपनी गति में बदलाव करना होगा और अपनी लाइन में बदलाव करना होगा।” उन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन पर कहा, “सच कहूं तो यह (उनका सीज़न) अच्छा था। हम एक टीम के रूप में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे। व्यक्तिगत प्रदर्शन मायने नहीं रखता। हमारी टीम का लक्ष्य ट्रॉफी जीतना था। मेरा व्यक्तिगत प्रदर्शन बाद में आता है। यह मेरे लिये अच्छा सीजन था। मैंने इस आईपीएल से काफी कुछ सीखा है और उम्मीद है कि मैं मजबूत वापसी करूंगा।”

शादाब

वार्ता

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image