Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


राज्य सरकार प्रदेशभर में नशा मुक्ति केंद्र खोलेगी : खट्टर

राज्य सरकार प्रदेशभर में नशा मुक्ति केंद्र  खोलेगी : खट्टर

चंडीगढ़14 मई (वार्ता) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने रविवार कहा है कि प्रदेश से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार प्रदेशभर में नशा मुक्ति केंद्र खोलेगी। श्री खट्टर रविवार को सिरसा जिले के गांव चोरमार खेड़ा में जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से संवाद कर रहे थे।उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केंद्रों के अलावा, संत महात्माओं को भी ऐसे केंद्रों के संचालन का जिम्मा सौंपा जाएगा ताकि वे युवाओं का मार्गदर्शन कर उन्हें सही मार्ग पर लाएं।

उन्होंने ग्रामीणों से आयुष्मान तथा चिरायु हरियाणा योजना के लाभ बारे पूछा तो एक महिला ने बताया कि उनका आयुष्मान कार्ड बना हुआ है, लेकिन जब वे अपने बच्चे का इलाज करवाने गई तो डॉक्टर ने कहा कि बच्चे का कार्ड नहीं बना हुआ इसलिए इलाज नहीं होगा। इस पर मुख्यमंत्री ने सिरसा जिला के सीएमओ को निर्देश दिए कि मामले का पूरा संज्ञान लेकर जांच करें और यदि आयुष्मान कार्ड से संबंधित कोई दिक्कत है तो बच्चे का आयुष्मान कार्ड बनाकर इलाज कराया जाए।

विजय.संजय

वार्ता

image