Friday, Apr 19 2024 | Time 07:14 Hrs(IST)
image
बिजनेस


मंदी के खतरे से गिरा शेयर बाजार

मंदी के खतरे से गिरा शेयर बाजार

मुंबई 19 जनवरी (वार्ता) अमेरिकी उपभोक्ता मांग के कमजोर आंकड़ों से दुनिया में एक बार फिर मंदी का खतरा मंडराने की आशंका में वैश्विक बाजार के गोता लगाने से हतोत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर यूटिलिटीज, पावर सीडी, ऊर्जा और एफएमसीजी समेत 12 समूहों में हुई बिकवाली से शेयर बाजार की पिछले लगातार दो दिन की तेजी आज थम गई।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 187.31 अंक अर्थात 0.31 प्रतिशत की गिरावट लेकर 61 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे 60858.43 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 57.50 अंक यानी 0.32 प्रतिशत उतरकर 18107.85 अंक पर आ गया।

इस दौरान दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों में भी बिकवाली हुई। इससे बीएसई का मिडकैप 0.06 प्रतिशत टूटकर 25,171.93 अंक और स्मॉलकैप 0.24 प्रतिशत गिरकर 28,773.27 अंक पर रहा। बीएसई में कुल 3626 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1927 में बिकवाली जबकि 1585 में लिवाली हुई वहीं 114 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 34 कंपनियों के शेयर लुढ़के जबकि 15 में तेजी रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।

बीएसई में 12 समूहों में गिरवट दर्ज की गई। इस दौरान यूटिलिटीज 1.23, पावर 1.02, कमोडिटीज 0.41, सीडी 0.69, ऊर्जा 0.69, एफएमसीजी 0.83, वित्तीय सेवाएं 0.11, हेल्थकेयर 0.37, दूरसंचार 0.64, ऑटो 0.49, बैंकिंग 0.35, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.80 और टेक समूह के शेयर 0.23 प्रतिशत गिर गए जबकि शेष में तेजी का रुख रहा।

वैश्विक स्तर पर गिरावट का रुझान रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.65, जर्मनी का डैक्स 0.88, जापान का निक्केई 1.44 और हांगकांग का हैंगसेंग 0.12 प्रतिशत उतर गया जबकि चीन के शंघाई कंपाेजिट में 0.49 प्रतिशत की तेजी रही।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 126 अंक की गिरावट लेकर 60,920.02 अंक पर खुला और बिकवाली के दबाव में थोड़ी देर बाद ही 60,716.55 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया। हालांकि लिवाली की बदौलत दोपहर से पहले यह 61,032.47 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। उतार-चढ़ाव से गुजरता हुआ अंत में यह पिछले दिवस के 61,045.74 अंक के मुकाबले 0.31 प्रतिशत गिरकर 60,858.43 अंक पर रहा।

इसी तरह निफ्टी भी 46 अंक गिरकर 18,119.80 अंक पर खुल। सत्र के दौरान यह 18,063.75 अंक के निचले जबकि 18,155.20 अंक के उच्चतम स्तर पर भी रहा। अंत में पिछले सत्र के 18,165.35 अंक की तुलना में 0.32 प्रतिशत टूटकर 18,107.85 अंक पर आ गया।

इस दौरान सेंसेक्स की 20 कंपनियां बिकवाली का शिकार हो गई। नुकसान उठाने वाली प्रमुख कंपनियों में एशियन पेंट 2.64, इंडसइंड बैंक 1.89, टाटा मोटर्स 1.87, हिंदुस्तान यूनीलीवर 1.36, बजाज फिनसर्व 0.88, भारती एयरटेल 0.64, टीसीएस 0.54, एनटीपीसी 0.53, आईसीआईसीआई बैंक 0.36, एचसीएल टेक 0.36, एसबीआई 0.24, इंफोसिस 0.24, सन फार्मा 0.24, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.16 और रिलायंस 0.14 प्रतिशत शामिल रही।

वहीं, टाटा स्टील 0.73, पावरग्रिड 0.64, टेक महिंद्रा 0.49, एक्सिस बैंक 0.47, एचडीएफसी बैंक 0.44, एलटी 0.27, एचडीएफसी 0.20, बजाज फाइनेंस 0.20, मारुति 0.08 और विप्रो के शेयरों ने 0.04 प्रतिशत का मुनाफा कमाया।

सूरज

वार्ता

More News
डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

डॉ विजय कुमार यादव एएमएचएसएससी के नये मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

18 Apr 2024 | 8:26 PM

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (वार्ता) कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय के अधीन कार्यरत अपैरल, मेड अप्स और होम फर्निशिंग सेक्टर स्किल काउंसिल (एएमएचएसएससी) डॉ. विजय कुमार यादव को अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है डॉ यादव की नियुक्ति एक अप्रैल 2024 से प्रभावी हो गयी है।

see more..
रुपया 11 पैसे मजबूत

रुपया 11 पैसे मजबूत

18 Apr 2024 | 8:24 PM

मुंबई 18 अप्रैल (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के लगातार दूसरे दिन गिरने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 11 पैसे मजबूत होकर 83. 51 रुपये प्रति डॉलर हो गया।

see more..
image