Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:20 Hrs(IST)
image
बिजनेस


महंगाई घटने के आंकड़ों से झूमा शेयर बाजार

महंगाई घटने के आंकड़ों से झूमा शेयर बाजार

मुंबई 16 अगस्त (वार्ता) देश में अगस्त में खुदरा और थोक महंगाई घटने के आंकड़ों से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत शेयर बाजार आज लगातार छठे दिन चढ़ता हुआ आधे प्रतिशत से अधिक की तेजी पर रहा।

पिछले शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद अगस्त महीने का उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई और आज थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) महंगाई के आंकड़े जारी हुए। आंकड़ों के अनुसार, अगस्त में खुदरा महंगाई जुलाई के 7.01 प्रतिशत से घटकर 6.71 प्रतिशत पर आ गई। इसी तरह इस अवधि में थाेक महंगाई 15.18 प्रतिशत से कम होकर 13.93 प्रतिशत पर आ गई।

इससे उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 379.43 अंक उछलकर 59842.21 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 127.10 अंक चढ़कर 17825.25 अंक पर रहा। बीएसई की दिग्गज कंपनियों के मुकाबले छोटी और मझौली कंपनियों में अधिक तेजी रही। मिडकैप 1.03 प्रतिशत की छलांग लगाकर 25,020.92 अंक और स्मॉलकैप 1.03 प्रतिशत मजबूत होकर 28,194.37 अंक पर पहुंच गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3705 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1989 में तेजी जबकि 1553 में गिरावट रही वहीं 163 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 42 कंपनियों में लिवाली जबकि शेष आठ में बिकवाली हुई।

बीएसई में धातु और दूरसंचार समूह में 0.19 प्रतिशत की गिरावट और टेक समूह में टिकाव को छोड़कर शेष 16 समूहों में तेजी रही। इस दौरान ऑटो 2.57, रियल्टी 2.03, सीडीजीएस 1.58, ऊर्जा 1.34, एफएमसीजी 1.18, इंडस्ट्रियल्स 1.43, यूटिलिटीज 1.40, तेल एवं गैस 1.76 और पावर समूह के शेयर 1.48 प्रतिशत चढ़ गए।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.51, जर्मनी का डैक्स 0.55 और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.05 प्रतिशत की तेजी रही वहीं जापान के निक्केई में 0.01 और हांगकांग के हैंगसेंग में 1.05 प्रतिश्त की गिरावट रही।

More News
रुपया पांच पैसे गिरा

रुपया पांच पैसे गिरा

27 Mar 2024 | 11:35 PM

मुंबई 27 मार्च (वार्ता) दुनिया की प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया पांच पैसे गिरकर 83.34 रुपये प्रति डॉलर रह गया।

see more..
महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

महिलाओं के लिए रोजगार पर मिले सब्सिडी: फिक्की एफएलओ

27 Mar 2024 | 7:44 PM

नयी दिल्ली, 27 मार्च, (वार्ता) महिला उद्योग निकाय फिक्की एफएलओ ने भारत की देखभाल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए व्यापक सुधारों का आह्वान किया है, जिससे 1.1 कारोड़ से अधिक नौकरियां पैदा हो सकती हैं, जिनमें से 70 प्रतिशत महिलाओं को मिलेंगी और एक नए आर्थिक क्षेत्र को अनलॉक किया जाएगा।

see more..
पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

पेट्रोल और डीजल की कीमताें में बदलाव नहीं

27 Mar 2024 | 7:23 PM

नयी दिल्ली 27 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में जारी गिरावट के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

see more..
image