Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:44 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


शिक्षक समाज रूपी नर्सरी की निराई-गुड़ाई कर उसे संवारता है-मिश्र

शिक्षक समाज रूपी नर्सरी की निराई-गुड़ाई कर उसे संवारता है-मिश्र

जयपुर, 11 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा है कि शिक्षक शिक्षण के दौरान समय सन्दर्भों से निरन्तर अपने को अपडेट रखे।

श्री मिश्र सोमवार को यहां दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित शिक्षण उत्कृष्टता सम्मान समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक वह माली है जो समाज रूपी नर्सरी की निराई गुडाई कर उसें संवारता है।

उन्होंने मीडिया द्वारा पत्रकारिता के स्वस्थ मूल्यों को ध्यान में रख कार्य करने, निष्पक्षता, निर्भीकता, वस्तुनिष्ठता और सत्यनिष्ठा जैसे मूल्यों से अपने को सदा जोड़े रखने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि संवैधानिक मूल्यों की सर्वाेच्चता को बनाए रखने में मीडिया की अहम भूमिका है।

उन्होंने कहा कि शिक्षण से जुड़े सम्मान का अर्थ ही है, उस परम्परा का सम्मान जिससे हमारे देश की भावी पीढ़ी संस्कारित होती है।

श्री मिश्र ने इस अवसर पर राजस्थान के अलग-अलग शहरों के 24 शिक्षकों, स्कूल कोचिंग संस्थान और विशेष पाठ्यक्रम संचालित करने वाले कोचिंग संस्थानों के शिक्षाविदों को सम्मानित किया।

इससे पहले दैनिक भास्कर के राष्ट्रीय संपादक एल.पी. पन्त ने पत्रकारिता के साथ भास्कर के सामाजिक सरोकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

रामसिंह

वार्ता

image