Friday, Apr 19 2024 | Time 19:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


किडनी बीमारी का पता लगाने विशेषज्ञों की टीम जुटी है-सिंहदेव

किडनी बीमारी का पता लगाने विशेषज्ञों की टीम जुटी है-सिंहदेव

रायपुर, 21 अक्टूबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा में किडनी बीमारी से सैकड़ों लोगों के ग्रसित होने के मामले में विशेषज्ञों की टीम लगी हुई है।

श्री सिंहदेव आज यहां पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा में कहा कि सुपेबेड़ा में फैल रहे किडनी बीमारी के मामले में प्रदेश की स्वास्थ्य विभाग के साथ अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान (एम्स) की टीम ने वहां शिविर लगाया है और इस बीमारी से ग्रसित लोगों का परीक्षण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि किडनी संबंधित बीमारी का एक कारण पानी को माना ही जा रहा है और इसके अलावा लोगों के परीक्षण में पता चला कि इस बीमारी से ग्रसित कई लोग जेनेटिक फेक्टर, मधुमेह, एवं मलेरिया से भी पीडि़त रहे है। उन्होंने कहा कि किडनी के बीमारी का पता लगाने के लिए जांच चल रही है। उन्होंने कहा कि जिन मरीजों को रायपुर लाकर इलाज कराने की जरूरत है उन लोगों को लाया जा रहा है।

लक्ष्मण नाग

वार्ता

image