शिमला, 17 मई (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को
विश्व दूरसंचार दिवस पर कहा कि दूरसंचार का हर व्यक्ति के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है और इसने पूरे विश्व को आपस में जोड़ने का प्रयास किया है।
श्री सुक्खू ने ट्वीट कर कहा, “भारत में दूरसंचार क्रांति के मसीहा स्वर्गीय राजीव गांधी जी के अविस्मरणीय योगदान की वजह से भारत आज दूरसंचार क्रांति के क्षेत्र में अग्रिम पथ पर चल रहा है।”
गौरतलब है कि 17 मई 1865 को अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ की स्थापना हुई। इसके बाद से इस दिन को विश्व दूरसंचार दिवस के रूप में मनाया जाता है।
विजय, यामिनी
वार्ता