Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:47 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


झांसी स्मार्ट सिटी के काम ने पकड़ी तेजी

झांसी स्मार्ट सिटी के काम ने पकड़ी तेजी

झांसी 27 जून (वार्ता) उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी को स्मार्ट सिटी के रूप में स्थापित करने के लिए प्रशासन ने अब तत्परता दिखानी शुरू कर दी है जिसके बाद अब जल्द ही झांसीवासियों को भी अत्याधुनिक सुविधाओं और तकनीक से रूबरू होने का मौका मिलेगा।

यहां आयुक्त सभागार में मंडलायुक्त सुभाष चंद शर्मा ने स्मार्ट सिटी के तहत महानगर में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी ) बनाए जाने के लिए शनिवार को किक ऑफ मीटिंग में कहा कि इस प्रोजेक्ट के तहत आईसीसीसी में बहुत सारे विभागों जैसे रेलवे,कैन्टूमेन्ट बोर्ड, पुलिस, मजिस्ट्रेट, परिवहन, टेलीफोन, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, जल संस्थान, विद्युत विभाग सहित अनेक विभाग शामिल है। इन सभी विभागों की सेवाएं आईसीसीसी में सम्मिलित होंगी। यह एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम होगा जिसमें हम जनता को आधुनिक उपाय उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि यह पहली अथवा किक ऑफ मीटिंग है। आईसीसीसी का निर्माण बेहद जानी-मानी कंपनी एल एण्ड टी द्वारा किया जा रहा है, कार्य की शुरुआत हो गई है।

पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एसएस बघेल ने सुझाव देते हुए कहा कि चौराहों पर जो कैमरे लगाए जाएं वह बेहद आधुनिक हो ताकि ट्रैफिक नियम तोड़ने के साथ अन्य जब भी जरूरत हो तो गाड़ी नंबर के साथ चेहरे की पहचान की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि कैमरा को ऐसे डिप्लायड किया जाए जिसमें हम छोटी से छोटी चीज को कैप्चर कर सके।

आईसीसीसी की किक ऑफ मीटिंग में प्रोजेक्ट मैनेजर जिग्नेश दुबे ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बताया कि लगभग 180 करोड रुपए से कार्य कराया जाना है। आईसीसी का निर्माण जल्द पूर्ण किया जाएगा। इस कार्य में बहुत सारे विभागों से सूचनाएं प्राप्त की जानी और सर्वे कार्य किया जाना है। वह पारदर्शिता से और तत्काल उपलब्ध कराएं।

प्रोजेक्ट मैनेजर लार्सन एंड टर्बो (एल एण्ड टी) ने झांसी महानगर में आईसीसीसी के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि सर्विसलांस के लिए 80 कैमरे, 15 डोम के साथ 20 कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने ट्रैफिक कंट्रोल, ट्रैफिक इंफॉर्मेशन, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही कमांड सेंटर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों के सहयोग की अपेक्षा है ताकि सूचनाएं त्वरित गति से प्राप्त हो सके।

इस मौके पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, अपर आयुक्त सर्वेश कुमार दीक्षित, एसपी सिटी राहुल श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता नगर निगम लक्ष्मी नारायण सिंह, अपर नगर आयुक्त शादाब अहमद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

सोनिया

वार्ता

More News
लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

लाल अयोध्या का टाइटल लांच,भावुक हुये पहलाज निहलानी

19 Apr 2024 | 9:46 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता व सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी शुक्रवार को फिल्म ‘लाल अयोध्या’ के टाइटल लॉन्च के मौके पर भावुक हो गये।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

पश्चिम की हवा ने पहले चरण में कर दिया भाजपा का सफाया: अखिलेश

19 Apr 2024 | 8:57 PM

गौतमबुद्धनगर 19 अप्रैल (वार्ता) समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को दावा किया कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही पश्चिम की हवा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का सफाया कर दिया है।

see more..
image