Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:54 Hrs(IST)
image
खेल


विश्व की नंबर एक ओसाका हारते-हारते बचीं

विश्व की नंबर एक ओसाका हारते-हारते बचीं

पेरिस, 28 मई (वार्ता) विश्व की नंबर एक खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के पहले राउंड में मंगलवार को हारते-हारते बचीं जबकि पांचवीं सीड जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में अपने पहले दौर का मैच जीत लिया।

ओसाका पहले राउंड में स्लोवाकिया की एना कैरोलिना शेमिदलोवा से पहला सेट 0-6 से हार गयीं थीं और दूसरे सेट में उनके पास 6-5 के स्कोर पर अपनी सर्विस पर मैच जीतने का पूरा मौक़ा था लेकिन ओसका ने इस सेट को टाई ब्रेक में खींचा और फिर टाई ब्रेक 7-4 से जीतकर मैच में बराबरी कर ली।

विश्व की 90वें नंबर की खिलाड़ी कैरोलिना ने इस तरह अपनी सबसे बड़ी जीत हासिल करने का मौका गंवा दिया। ओसाका ने तीसरे सेट में कैरोलिना को कोई मौका नहीं दिया और निर्णायक सेट 6-1 से जीतकर दूसरे दौर में जगह बना ली। ओसाका ने यह मैच एक घंटे 54 मिनट में 0-6, 7-6, 6-1 से जीता।

इस बीच 10वीं वरीय अमेरिका की सेरेना विलियम्स को पहले ही दौर में पसीना बहाना पड़ गया जबकि पुरूष एकल में आस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम ने भी 131वीं रैंकिंग के अमेरिकी खिलाड़ी के खिलाफ संघर्ष कर दूसरे दौर में जगह बनाई। पांचवीं सीड जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में पहले दौर का मैच जीत लिया।

काले रंग की स्टाइलिश ड्रैस पहनकर लाल बजरीं पर उतरीं सेरेना ने महिला एकल के पहले मुकाबले में 83वीं रैंक की रूस की वितालिया दियाचेंको को तीन सेटों में 2-6, 6-1, 6-0 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गयीं। सेरेना ने यह मुकाबला एक घंटे 30 मिनट में जीता। सेरेना ने जब पहला सेट 6-2 से गंवाया था तो उलटफेर की आशंका उत्पन्न होने लगी। लेकिन 23 ग्रैंड स्लेम विजेता ने इसके बाद जबरदस्त खेल दिखाते हुये अगले दो सेट के 12 गेम में दियाचेंको को सिर्फ एक गेम जीतने दिया।

चौथी सीड थिएम ने वाइल्डकार्ड धारी अमेरिका के टॉमी पॉल को दो घंटे 31 मिनट में 6-4, 4-6, 7-6, 6-2 से हराया। विश्व में 131वीं रैंकिंग के पॉल ने थिएम ने दूसरा सेट छीन लिया था। लेकिन थिएम ने तीसरे सेट का टाईब्रेक 7-5 से जीतने के बाद चौथे सेट में पॉल को कोई मौका नहीं दिया।

ज्वेरेव ने ऑस्ट्रेलिया के जान मिलमैन को चार घंटे आठ मिनट तक चले संघर्ष में ७-६, ६-३, ६-२, ७-६,६-३ से हराया। आठवीं सीड अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो और नौवीं सीड इटली के फाबियो फोगनिनी भी चार सेटों में अपने अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे। डेल पोत्रो ने चिली के निकोलस जैरी को दो घंटे सात मिनट में 3-6, 6-2, 6-1, 6-4 से पराजित किया जबकि फोगनिनी ने इटली के आंद्रियस सेप्पी को दो घंटे 21 मिनट में 6-3, 6-0, 3-6, 6-3 से हराया।

फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा ने दो घंटे 21 मिनट में जर्मनी के पीटर गोजोविक को 7-6, 6-1, 4-6, 6-3 से हराकर घरेलू दर्शकों को जश्न मनाने का मौका दे दिया। फ्रांस को दूसरी खुशी उस समय मिली जब उसके खिलाड़ी रिचर्ड गास्के ने जर्मनी के मिशेल ज्वेरेव को एक घंटा 39 मिनट में 6-3, 6-4, 6-3 से हरा दिया।

स्विटजरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका स्लोवाकिया के जोजेफ कोवालिक को दो घंटे 22 मिनट में 6-1, 6-7, 6-2, 6-3 से हराकर अगले दौर में पहुंच गये।

महिलाओं में आठवीं सीड आस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी ने अमेरिका की जेसिका पेगुला को एक घंटे में 6-3, 6-3 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली।

 

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image