Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:31 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कर्नाटक में थियेटर, उच्च शिक्षा संस्थान सशर्त खुलेंगे

कर्नाटक में थियेटर, उच्च शिक्षा संस्थान सशर्त खुलेंगे

बेंगलुरु 18 जुलाई (वार्ता) कर्नाटक सरकार ने काेरोना के मामलों में गिरावट को देखते हुए अनलॉक-4 की प्रक्रिया शुरू की है।

मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने राज्य मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक में रात्रि कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया है। सोमवार से रात्रि कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा, जबकि अभी यह रात्रि नौ बजे से सुबह छह बजे तक लागू है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक सिनेमा थियेटरों को सोमवार से 50 फीसदी क्षमता के साथ काम करने की इजाजत होगी। उच्च शैक्षणिक संस्थानों को 26 जुलाई से खोलने की अनुमति दी गयी है। जिन छात्रों ने कोरोना टीके का पहला डोज लिया होगा उन्हें ही ऑफलाइन कक्षा में शामिल होने की अनुमति होगी।

अनलॉक के बावजूद राज्य में पब अभी नहीं खोले जायेंगे तथा सार्वजनिक सभाओं पर भी रोक लागू रहेगी। शादी और अन्य समारोहों में लोगों की भागीदारी के संबंध में अभीतक राज्य सरकार ने कोई फैसला नहीं किया है।

संजय, उप्रेती

वार्ता

image