Friday, Apr 19 2024 | Time 06:08 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राज्य सरकार की कथनी और करनी में फर्क है-बेनीवाल

राज्य सरकार की कथनी और करनी में फर्क है-बेनीवाल

अजमेर, 14 जनवरी (वार्ता) राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष एवं नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में फर्क है।

राजस्थान के अजमेर में राजकीय कन्या महाविद्यालय और दयानंद महाविद्यालय छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के सिलसिले में एकदिवसीय दौरे पर आज यहां आए श्री बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने चुनावी घोषणापत्र में बेरोजगारों को रोजगार देने की बात कही, लेकिन रोजगार नहीं दिया, किसानों का ऋण माफ करने की बात कही, लेकिन किसानों का ऋण माफ नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को कुर्सी बचाने की चिंता है और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बनने की चिंता है। इन दोनों की लड़ाई से सरकार और जनता दोनों का अहित हो रहा है।

श्री बेनीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी राजस्थान सरकार के खिलाफ जल्द ही आंदोलन शुरू करेगी जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर से की जाएगी। इसके पीछे उनका मकसद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को गिराकर नये राजस्थान का निर्माण करने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करना है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करते हैं जिसमें प्रधानमंत्री की मंशा पीड़ित लोगों को नागरिकता देने की है।

इस मौके पर श्री बेनीवाल ने कन्या महाविद्यालय अजमेर के लिए अपने सांसद कोटे से दस लाख रुपये दिए जाने की भी घोषणा की।

अनुराग सुनील

वार्ता

More News
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image