Friday, Apr 19 2024 | Time 04:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश में यूरिया का काेई संकट नहीं: कमलनाथ

प्रदेश में यूरिया का काेई संकट नहीं: कमलनाथ

भोपाल, 29 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कहा कि प्रदेश में यूरिया का कोई संकट नहीं है, राज्य सरकार इसकी पर्याप्त आपूर्ति को लेकर लगातार प्रयासरत है।

श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट में कहा ‘प्रदेश में यूरिया का कोई संकट नहीं है। किसान भाई चिंतित ना हो, यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर राज्य सरकार निरंतर प्रयासशील है। हम निरंतर केन्द्र सरकार से यूरिया का कोटा बढ़ाने को लेकर संवाद व आग्रह कर रहे हैं। प्रदेश के किसान भाइयों को यूरिया की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी। आपूर्ति के हिसाब से यूरिया का वितरण निरंतर किया जा रहा है।’

मुख्यमंत्री ने कहा ‘पिछले वर्ष के मुक़ाबले हमने अभी तक ज़्यादा मात्रा में यूरिया की उपलब्धता व बिक्री सुनिश्चित की है। प्रदेश में किसान भाइयों को यूरिया की पर्याप्त आपूर्ति को लेकर व कालाबाज़ारी रोकने को लेकर पूर्व में ही निर्देश जारी किये जा चुके हैं।’

बघेल

वार्ता

image