Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:02 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


कोरोना को लेकर सामानों की खरीद में हुए घोटाले की न्यायिक जांच हो:धनखड़

कोरोना को लेकर सामानों की खरीद में हुए घोटाले की न्यायिक जांच हो:धनखड़

कोलकाता, 12 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य में कोरोना महामारी से बचाव के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने की वास्ते खरीद में व्यापक भ्रष्टाचार की न्यायिक जांच की मांग एक बार फिर दोहराई है।

श्री धनखड ने शनिवार को इस संबंध मेंं अपने ट्वीट में भ्रष्टाचार से संबंधित तथ्यों का जिक्र करते हुए लिखा,“ पश्चिम बंगाल के लोगों की सेवा के लिए जो कुछ भी सहना पड़ेगा, सहूंगा लेकिन सेवा करना नहीं छोडूंगा। कोरोना किट से लेकर वेंटिलेटर खरीद तक में भ्रष्टाचार हुआ है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चाहिए कि इस भ्रष्टाचार के रहस्यों का उद्घाटन करने के लिए न्यायिक जांच करवाये। अभी तक पश्चिम बंगाल सरकार ने इसकी जांच के लिए जो भी कमेटी गठित की है, वह केवल लोगों को बरगलाने के लिए है।”

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने महामारी रोकथाम के लिए सामग्री खरीद की अनुमति दी थी, जिसमें करीब 2000 करोड़ रुपये के कथित भ्रष्टाचार होने की खबर है। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार की जांच करवाने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। इस संबंध में राज्यपाल का कहना है कि जांच में जिन लोगों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है, वहीं भ्रष्टाचार में शामिल हैं। इसलिए इसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए।

संजय श्रवण

वार्ता

More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image