Friday, Mar 29 2024 | Time 06:59 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


किसानों के समर्थन में हर घर से आवाज होनी चाहिए : कांग्रेस

किसानों के समर्थन में हर घर से आवाज होनी चाहिए : कांग्रेस

पटना 12 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस के बिहार के नए प्रभारी भक्त चरण दास ने आज केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर किसानों और देश के सर्वोच्च संस्थानों का मुंह बंद कराने की कोशिश का आरोप लगाते हुए लोगों से इसके खिलाफ आवाज उठाने की अपील की ।

श्री दास ने मंगलवार को कांग्रेस के बिहार के अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा विधायक दल के नेता अजीत शर्मा, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा और समीर कुमार सिंह के साथ संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभक्ति के नाम पर नाटक कर रहे हैं । आज उनकी गलत नीतियों के कारण देश का अन्नदाता सड़कों पर बैठा है, जिनके पक्ष में देश के हर घर से आवाज उठनी चाहिए । किसान बचेगा तभी राष्ट्र बचेगा।

कांग्रेस नेता ने कहा कि आज जो देश के किसानों के साथ हो रहा है वही तमाम चीजें देश के सर्वोच्च संस्थानों के साथ भी हो रहा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) हो प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) हो या सर्वोच्च न्याय संस्था सबका मुंह बंद कराने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह संकेत है कि देश का लोकतंत्र खतरे में है । देश की जनता को इसके खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए।

शिवा सूरज

जारी वार्ता

image