Thursday, Apr 25 2024 | Time 11:46 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


उप्र में नववर्ष पर सुरक्षा की होगी चाक चौबंद व्यवस्था : ओ0पी सिंह

उप्र में नववर्ष पर सुरक्षा की होगी चाक चौबंद व्यवस्था : ओ0पी सिंह

लखनऊ 30 दिसम्बर(वार्ता)उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओ0 पी0 सिंह ने नववर्ष पर पुलिस अधिकारियों को विशेष सतकर्तता बरतते हुये सुदृढ़ पुलिस प्रबंध किये जाने के निर्देश दिये है।

श्री सिंह ने सोमवार को यहां सभी जोनल अपर पुलिस महानिदेशक, परिक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, प्रभारियों को नव वर्ष-2020 के अवसर पर व्यापक सुरक्षा-व्यवस्था, गश्त, कार्यवाही तथा सुदृढ़ पुलिस प्रबंध के निर्देश दिये है।

उन्होंने कहा कि नववर्ष 31 दिसम्बर की रात्रि 8ः00 बजे से एक जनवरी को देर रात्रि तक मनाया जायेगा। गत वर्षो की भांति नववर्ष को मनाने के लिये युवावर्ग अधिकांशतया होटलों, क्लबों तथा विभिन्न मनोरंजन गृहों आदि में समूहों के रूप में एकत्रित होकर पार्टियां आदि मनाते है। इस दौरान विवाद होने की सम्भावना बनी रहती है। ऐसे स्थानों पर प्रभावी पुलिस प्रबन्ध व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

श्री सिंह ने कहा कि इस दौरान युवाओं द्वारा सड़कों पर मोटर साइकिल/चार पहिया वाहन तेज गति से चलाये जाते हैं। फलरूवरूप सड़क दुर्घटनाओं आदि की प्रबल संभावना बनी रहती है। दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियन्त्रण के लिये शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की चेकिंग प्रभावी तौर पर सुनिश्चित की जाय। जो व्यक्ति शराब पीकर गाड़ी चलाते हुये पाये जायें, उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये। विशेष रूप से होटल, क्लब व मनोरंजन गृहों व ऐसे स्थान जहाॅ पर नव वर्ष के सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं ऐसे स्थानों तथा उसके आसपास सतर्क दृष्टि रखी जाय।

उन्होंने कहा कि महिलाओं से चेन स्नेचिंग आदि संभावित घटनाओं पर भी लगातार सतर्क व कड़ी दृष्टि रखी जाय। अराजक तत्वों पर भी लगातार सतर्क दृष्टि रखी जाय, ताकि इस अवसर का लाभ उठाकर अपराधी कोई अपराधिक घटना न घटित कर पायें।

भंडारी

वार्ता

More News
मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

मोदी यूपी में करेंगे ताबड़तोड़ जनसभायें

24 Apr 2024 | 9:53 PM

लखनऊ 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरूवार को आगरा, बरेली व शाहजहांपुर में जनसभाओं को सम्बोधित करेंगें।

see more..
image