Thursday, Apr 18 2024 | Time 15:35 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात : सेना प्रमुख

जम्मू-कश्मीर में धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हालात : सेना प्रमुख

रामगढ़ 25 सितंबर (वार्ता) सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने आज कहा कि अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद जम्मू-कश्मीर में हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और सेना आम लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए दिन-रात काम कर रही है।

जनरल रावत ने यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर लोगों की समस्याओं का समाधान कर दिया गया है। लोग अपने-अपने घरो से बाहर आ रहे हैं और अपने रोजमर्रा के काम आसानी से कर पा रहे हैं। कश्मीर घाटी में कर्फ्यू जैसे हालात नहीं हैं।

सेना प्रमुख ने कहा कि प्रत्येक दृष्टि से सेना का आधुनिकीकरण हो रहा है। सैन्य प्रशिक्षण की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के साथ ही सेना को अत्याधुनिक हथियारों से लैस किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश की सेना हर क्षेत्र में शक्तिशाली हो रही है।

जनरल रावत ने कहा कि पंजाब रेजिमेंट देश की सबसे पुरानी और बड़ी इन्फैंट्री रेजिमेंट है। इस रेजिमेंट ने आजादी से पहले कई रिकॉर्ड भी बनाये हैं।

सं सूरज

वार्ता

image