Friday, Apr 19 2024 | Time 06:54 Hrs(IST)
image
खेल


वर्ल्ड कप सुपर लीग में तीसरा अम्पायर देखेगा फ़्रंट फुट नो बॉल

वर्ल्ड कप सुपर लीग में तीसरा अम्पायर देखेगा फ़्रंट फुट नो बॉल

दुबई, 27 जुलाई (वार्ता) इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग की शुरुआत हो जायेगी और इसमें धीमे ओवर रेट पर टीमों के अंक काटे जाएंगे तथा फ़्रंट फुट नो बॉल की निगरानी ख़ास तौर पर तीसरा अम्पायर करेगा।

फ्रंट फुट नो बॉल को लेकर यह नियम वनडे और टी-20 दोनों में लागू होगा। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई मामले देखने में आये हैं जब मैदानी अम्पायर फ्रंट फुट नो बॉल नहीं देख पाता है और बल्लेबाज को ऐसी बॉल पर आउट होने की सूरत में नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसी बॉल पर फ्री हिट मिलने का बल्लेबाज को फायदा भी होता है।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इस तकनीक का इस्तेमाल भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पिछले साल वनडे सीरीज के दौरान किया था। इसके अच्छे परिणाम देखने में आये थे जिसके बाद आईसीसी ने इस वर्ष के शुरू में ऑस्ट्रेलिया में हुए महिला टी-20 विश्व कप में इसका इस्तेमाल किया था। ऊंचाई के लिए नो बॉल का फैसला मैदानी अम्पायर के जिम्मे ही रहेगा।

सुपर लीग में धीमे ओवर रेट पर टीमों के अंक काटे जाएंगे। सुपर लीग में जीत के लिए 10 अंक और टाई, परिणाम नहीं या रद्द मैच के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। आईसीसी ने कहा कि सुपर लीग में हर धीमे ओवर के लिए एक अंक कटेगा। लीग में हर टीम को प्रति पारी दो डीआरएस मिलेंगे। गत जून में वनडे और टी-20 में एक डीआरएस से बढ़ाकर दो डीआरएस करने की घोषणा की गयी थी। कोरोना के कारण नियमों में कुछ परिवर्तन किये गए हैं जिसकी हर तीन महीने में समीक्षा की जायेगी।

सुपर लीग समाप्त होने की अंतिम तारीख अभी तय नहीं की गयी है। यह दो वर्ष की लीग होगी। 2023 के वनडे विश्व कप को फरवरी-मार्च से बढ़ाकर अक्टूबर-नवम्बर कर दिया गया है जिससे लीग को समाप्त होने के लिए और समय मिल जाएगा।

राज

वार्ता

More News
रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

रोमांचक मुकाबले में मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को नौ रन से हराया

18 Apr 2024 | 11:51 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78) रनों की शानदार अर्धशतीय पारी और उसके बाद जसप्रीत बुमराह और गेराल्ड कोएत्जी की कातिलाना गेंदबाजी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को नौ रन से हरा दिया है। मुम्बई इंडियंस की सात मैचों में यह चौथी जीत है।

see more..
मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

मुम्बई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को दिया 193 रनों का लक्ष्य

18 Apr 2024 | 9:39 PM

मुल्लांपुर 18 अप्रैल (वार्ता) सूर्यकुमार यादव (78), रोहित शर्मा (36) और तलिक वर्मा के नाबाद (34) रनों की शानदार पारी के दम पर मुम्बई इंडियंस ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 33वें मैच में पंजाब किंग्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image