राज्य » राजस्थानPosted at: Jul 10 2024 11:12PM तेतीस हजार मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे टेबलेट
जयपुर, 10 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में राजकीय विद्यालयों के 33 हजार मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट निशुल्क दिये जायेंगे।
राज्य विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राज्य सरकार का बजट पेश करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें उच्च अध्ययन के लिये प्रोत्साहित करने के लिये तीन वर्ष तक निशुल्क इंटरनेट की सुविधा मुहैया करायी जायेगी।
उन्होंने कहा कि यह सुविधा आठवीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य एवं जिला स्तरीय मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को दी जायेंगी।
इसके साथ ही दिया कुमारी ने कहा कि राज्य में संस्कृत शिक्षा के प्रोत्साहन एवं विस्तार के लिये भवन विहीन 20 संस्कृत महाविद्यालयों के भवन निर्माण कराये जायेंगे। ज्योतिष एवं वास्तु विद्या के वैज्ञानिक पक्षों के अध्ययन एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जयपुर में 10 करोड़ रुपये की लागत से उत्कृष्टता केंद्र शुरू किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि रैवासा-सीकर में संचालित आदर्श वेद आवासीय विद्यालय की तर्ज़ पर संभाग स्तर पर चरणबद्ध रूप से आदर्श वेद विद्यालय स्थापित किये जाने प्रस्तावित हैं। साथ ही, वेद विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के मानदेय को आठ हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह किये जायेंगे।
सुनील जोरा
वार्ता