Wednesday, Sep 11 2024 | Time 04:42 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


तेतीस हजार मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे टेबलेट

तेतीस हजार मेधावी विद्यार्थियों को मिलेंगे टेबलेट

जयपुर, 10 जुलाई (वार्ता) राजस्थान में राजकीय विद्यालयों के 33 हजार मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट निशुल्क दिये जायेंगे।

राज्य विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राज्य सरकार का बजट पेश करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें उच्च अध्ययन के लिये प्रोत्साहित करने के लिये तीन वर्ष तक निशुल्क इंटरनेट की सुविधा मुहैया करायी जायेगी।

उन्होंने कहा कि यह सुविधा आठवीं, 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में राज्य एवं जिला स्तरीय मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को दी जायेंगी।

इसके साथ ही दिया कुमारी ने कहा कि राज्य में संस्कृत शिक्षा के प्रोत्साहन एवं विस्तार के लिये भवन विहीन 20 संस्कृत महाविद्यालयों के भवन निर्माण कराये जायेंगे। ज्योतिष एवं वास्तु विद्या के वैज्ञानिक पक्षों के अध्ययन एवं अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए महाराज आचार्य संस्कृत महाविद्यालय, जयपुर में 10 करोड़ रुपये की लागत से उत्कृष्टता केंद्र शुरू किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि रैवासा-सीकर में संचालित आदर्श वेद आवासीय विद्यालय की तर्ज़ पर संभाग स्तर पर चरणबद्ध रूप से आदर्श वेद विद्यालय स्थापित किये जाने प्रस्तावित हैं। साथ ही, वेद विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के मानदेय को आठ हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये प्रतिमाह किये जायेंगे।

सुनील जोरा

वार्ता

More News
महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

महिला सशक्तीकरण, स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं: दिया कुमारी

10 Sep 2024 | 10:26 PM

जयपुर, 10 सितम्बर (वार्ता) राजस्थान की उप-मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा है कि महिला सशक्तीकरण और स्वावलंबन, राष्ट्र निर्माण का आधार हैं।

see more..
दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने राजस्थान में निवेश करने में दिखाई रुचि

10 Sep 2024 | 10:09 PM

सियोल/जयपुर 10 सितंबर (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार के उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की यात्रा के दूसरे दिन कई दक्षिण कोरियाई कंपनियों ने प्रदेश में निवेश के अवसरों की तलाश करने और राज्य में अपने व्यवसाय का विस्तार करने में अपनी रुचि दिखाई है।

see more..
image