Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:43 Hrs(IST)
image
खेल


पिछले क्वालिफायर के मुकाबले इस बार बेहतर किया: स्टिमैक

पिछले क्वालिफायर के मुकाबले इस बार बेहतर किया: स्टिमैक

नयी दिल्ली, 21 नवंबर (वार्ता) भारत 2022 के विश्वकप की होड़ से बाहर हो चुका है लेकिन राष्ट्रीय टीम के कोच इगोर स्टिमैक का कहना है कि टीम ने पिछले विश्वकप के क्वालिफायर के मुकाबले इस बार ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया।

स्टिमैक ने गुरूवार को यहां हीरो आईलीग के 13वें संस्करण के आधिकारिक लांच से इतर संवाददाताओं से कहा,“ मैं भारतीय टीम के पिछले दो मैचों के परिणाम से थोड़ा निराश ज़रूर हूं लेकिन इससे मेरा खिलाड़ियों और टीम में विश्वास डगमगाया नहीं है। इसका एक ही कारण है कि 2018 के विश्वकप के लिये 2015 में खेले गये क्वालिफायर में हमने लगातार पांच मैच गंवाये थे और पांच मैच के बाद हमारा अंक शून्य था। इस बार हमने तीन मैच ड्रॉ खेले हैं और दो मैच गंवाये हैं। हमारे पास अब तीन अंक हैं।”

कोच ने कहा,“ मेरे लिये यही सबसे अधिक सकारात्मक बात है कि मैंने एक ऐसी टीम तैयार की है जो अब विपक्षी के पाले में जाकर उसे चुनौती देने का दम रखती है। पहले यह स्थिति होती थी कि हम अपने पाले में अपने गोल का बचाव करने में सारा समय लगे रहते थे लेकिन मौजूदा भारतीय टीम बिना किसी डर के खेलती है चाहे सामने कितनी बड़ी विपक्षी टीम क्यों न हो।”

उन्होंने कहा,“ मेरा इस टीम पर पूरा विश्वास है। यहां से अब हमें अगले विश्वकप के क्वालिफायर की मजबूत तैयारी करनी होगी। लेकिन इस दौरान हम एशिया कप के लिये क्वालिफाई करने और मुख्य टूर्नामेंट में उतरने का लक्ष्य हासिल करने की पूरी कोशिश करेंगे। मैं चाहता हूं कि हमारी टीम एशिया कप में पहले के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करे।”

स्टिमैक ने इस बात पर अफसोस जताया कि ओमान के खिलाफ मस्कट में पिछले क्वालिफायर से पहले टीम के तीन प्रमुख खिलाड़ी चोटिल हो गये थे। उन्होंने कहा,“ टीम के तीन मुख्य खिलाड़ियों का चोटिल होना आपकी सारी रणनीति को बिगाड़ देता है। लेकिन इस स्थिति में आप कुछ नहीं कर सकते।”

राज प्रीति

जारी वार्ता

More News
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 207 रनों का लक्ष्य

25 Apr 2024 | 9:27 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) विराट कोहली (51), रजत पाटीदार (50) और कैमरन ग्रीन (37) की आतिशी पारियों की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीतने के लिए 207रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने मंच है राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग

25 Apr 2024 | 8:22 PM

नयी दिल्ली 25 अप्रैल (वार्ता) हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय महिला हॉकी लीग युवा हॉकी प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने और उच्चतम घरेलू स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के लिए एक मंच प्रदान करती है।

see more..
बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

बेंगलुरू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का किया फैसला

25 Apr 2024 | 7:22 PM

हैदराबाद 25 अप्रैल (वार्ता) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 41वें मैंच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

see more..
image