Friday, Mar 29 2024 | Time 14:54 Hrs(IST)
image
लोकरुचि


बेटियों के नाम से जाना जाएगा बैतूल का ये गांव

बेटियों के नाम से जाना जाएगा बैतूल का ये गांव

बैतूल, 10 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिले का एक गांव अब अपनी बेटियों के नाम से पहचाना जाएगा।

जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर बरसाली गांव के जिस घर में बेटियां हैं, उन घरों के सामने बेटियों को पहचान दिलाने के उद्देश्य से उनके नाम की नेमप्लेट लगाई गई है। पूरे गांव ने एकमत से ये फैसला लिया है और पूरे उत्साह से सभी घरों के सामने बेटियों के नाम की नेमप्लेट लगाई जा रही हैं।

कुछ साल पहले इस अभियान की शुरुआत बैतूल के ही एक युवक अनिल यादव ने की थी, जिन्होंने अपनी बेटी के जन्मदिन पर उसे ये तोहफा दिया। लोगों से मिली प्रशंसा के बाद अनिल ने इसे एक अभियान बना दिया और अब वे देश के कई राज्यों में ये अभियान पहुंचा चुके हैं। गांव की बेटियों को उम्मीद है कि इस पहल से समाज की सोच में अब जरूर परिवर्तन आएगा।

गांव के सरपंच श्री यादव ने बताया कि गांव में 110 घर हैं, इनमें से 80 घरों में 120 बेटियां हैं। इस गांव की सभी बेटियों की नेम प्लेट विधायक हेमन्त खंडेलवाल के हाथों बेटियों का पूजन कर लगाई गईं। अब यह गांव बेटियों का गांव कहलाएगा।

सं गरिमा

वार्ता

There is no row at position 0.
image