राज्य » गुजरात / महाराष्ट्रPosted at: Sep 18 2024 12:20AM महाराष्ट्र के नासिक में सड़क हादसे में तीन बच्चों की मौत, छह लोग घायल
नासिक, 17 सितंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के धुले जिले में मंगलवार को गणेश विसर्जन जुलूस के दौरान एक ट्रैक्टर से कुचले जाने के कारण तीन बच्चों की मौत हो गई और छह अन्य लोग घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी। यह घटना धुले के पास चितोड़ गांव में हुई। घायलों को तुरंत हेयर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। पुलिस के अनुसार, जुलूस में शामिल ट्रैक्टर के चालक ने अचानक वाहन पर नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया। हादसे में बच्चों सहित नौ से दस लोग घायल हो गए। बाद में तीन से 13 वर्ष की आयु के तीन बच्चों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
संतोष
वार्ता