राज्य » अन्य राज्यPosted at: Nov 9 2024 3:17PM हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस के तीन डिब्बे पटरी से उतरे
कोलकाता, 09 नवंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल में हावड़ा के पास सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे शनिवार तड़के पटरी से उतर गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दक्षिण पूर्व रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी (सीपीआरओ) ओमप्रकाश चरण ने बताया कि आज सुबह नालपुर स्टेशन के पास शालीमार जाने वाली सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस के तीन डिब्बे अचानक पटरी से उतर
गए। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। पटरी से उतरे तीनों डिब्बों में से एक सिकंदराबाद-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 22850 का बी1 डिब्बा भी है।
दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के प्रवक्ता ने बताया कि लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही के लिए काम तेजी से किया जा रहा है।
श्रद्धा, उप्रेती
वार्ता