Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:04 Hrs(IST)
image
राज्य


त्रिपुरा हथियारों के साथ तीन लोग गिरफ्तार

त्रिपुरा हथियारों के साथ तीन लोग गिरफ्तार

अगरतला 24 सितम्बर (वार्ता) त्रिपुरा के दक्षिणी शहर सबारूम में पुलिस ने रविवार को बंगलादेश सीमा के निकट एक निजी कार में बैंक के पास किसी का इंतजार कर रहे तीन लोगों को हथियार और गोलाबारुद के साथ गिरफ्तार किया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एक सूचना के आधार पर पुलिस ने यूबीआई बैंक की शाखा के पास खड़ी कार को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान कार से फैक्ट्री में निर्मित दो पिस्तौल, सात राउंड बुलेट और दो मैगजीन बरामद हुई है। पुलिस ने इस संबंध में बिस्लगढ़ के दीपंकर सेन, साकरकोट के सम्राट सेन और एक स्थानीय ऑटो चालक रूईंग मोग नामक तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान हालांकि एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा।

दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक जैल सिंह मीना ने बताया कि बिहार के भागलपुर से त्रिपुरा-सुंदर एक्सप्रेस से अगरतला हथियार लाये गये थे। उन्होंने बताया कि पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि हथियार को स्थानीय तस्करों को बेचा जाना है।

सूत्रों के अनुसार तस्कारों का एक समूह सबरूम क्षेत्र में लंबे समय से सक्रिय है। तस्कर मवेशी के जरिए सीमा पार से लाये गये अवैध सामनों का व्यापार करते हैं।

image