राज्यPosted at: Nov 20 2024 10:07AM गोरखपुर में सडक हादसे में डाककर्मी समेत तीन की मृत्यु
गोरखपुर 20 नवंबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान एक डाककर्मी समेत तीन लोगों की मृत्यु हो गयी है।
पुलिस ने बुध्दवार को बताया कि जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के समीप कल रात एक मंदिर से पूजा कर जा रहे बधाड गांव के निवासी रात धनी गुप्ता की कार की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी। मृतक रामधनी अपने ही गांव में ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर तैनात थे।
दूसरी घटना में सहजनवा थाना क्षेत्र में पैदल घर जाते समय मोटरसाइकिल की ठोकर से डोमहर गांव के निवासी अरमान गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें उपचार की नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी।
एक अन्य दुर्घटना कैम्पियर गंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चौमुखा स्थित विद्युत उपकेन्द्र के समीप अधेड की ट्रेलर की चपेट में आने से मृत्यु हो गयी। मृतक की पहचान सिध्दार्थ नगर जिले के सोहरतगढ क्षेत्र के छतहरी गांव के निवासी राजेश्वर प्रसाद के रूप में हुयी है। मृतक बाइक से देर रात शादी समारोह में जा रहे थे।
उदय प्रदीप
वार्ता