Friday, Sep 29 2023 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य


हैदराबाद में कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

हैदराबाद में कार दुर्घटना में तीन लोगों की मौत

हैदराबाद, 19 मई (वार्ता) तेलंगाना के हैदराबाद में नरसिंह थानांतर्गत शहर के बाहरी इलाके में शुक्रवार को एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी लॉरी से टकरा गयी, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों में से तीन की हालत गंभीर है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब शंकरपल्ली से गांधीपेट जा रही एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़ी एक लॉरी से टकरा गयी। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तेज रफ्तार बताया जा रहा है। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच शुरू कर दी है।

श्रद्धा, यामिनी

वार्ता

image