Saturday, Sep 23 2023 | Time 04:00 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


बंगाल में पटाखा विस्फोट से तीन लोगों की मौत

बंगाल में पटाखा विस्फोट से तीन लोगों की मौत

कोलकाता, 22 मई (वार्ता) पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के बजबज में रविवार की रात एक घर में रखे अवैध पटाखा फटने से एक ही परिवार के तीन लोग मारे गए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस घर में अवैध पटाखा रखा गया था, वहां रहने वाले परिवार के तीनों सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बजबज ईएसआई अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

मौके पर पुलिस बल की एक टुकड़ी तैनात की गई है और अवैध पटाखों का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह पूर्वी मिदनापुर जिले के एगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में नौ लोगों की मौत हो गई थी और बाद में दो अन्य लोगों की मौत हो गई थी। इस अपराध के मास्टरमाइंड ने भी कटक के एक नर्सिंग होम में दम तोड़ दिया।

अभय अशोक

वार्ता

More News
ममता ने डा़ जायोदी से व्यापार संबंधों और निर्यात को बढ़ाने पर चर्चा की

ममता ने डा़ जायोदी से व्यापार संबंधों और निर्यात को बढ़ाने पर चर्चा की

22 Sep 2023 | 11:56 PM

कोलकाता, 22 सितंबर (वार्ता) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के विदेश व्यापार राज्य मंत्री डॉ थानी बिन अहमद अल जायोदी से मुलाकात की और व्यापार संबंधों और निर्यात को बढ़ाने पर विचार-विमर्श किया।

see more..
image