Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:38 Hrs(IST)
image
राज्य » जम्मू-कश्मीर


लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर, एएसआई शहीद

लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी ढेर, एएसआई शहीद

श्रीनगर 30 अगस्त (वार्ता) जम्मू- कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में रविवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये और पुलिस का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) शहीद हो गया।

पुलिस महानिरीक्षक दिलबाग सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने पंथाचौक पर शनिवार रात पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के एक संयुक्त दल पर हमला किया। इलाके को तुरंत चारो ओर से घेर लिया गया और तलाश अभियान शुरू कर दिया गया। सुरक्षा बल के जवान जब लक्षित क्षेत्र की ओर आगे बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसके साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गयी। शुरुआत में एक आतंकवादी मारा गया और एएसआई बाबूराम गंभीर रूप से घायल हो गया। बाबू राम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।

श्री सिंह ने बताया कि आतंकवादियों को समर्पण का मौका दिया गया और उनके अभिभावकों को भी उनसे हथियार डालने को कहने के लिए मुठभेड़ स्थल पर लाया गया। इन अभिभावकों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया , जिसमें वे आतंकवादियों को समर्पण करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने कहा , “ हमने अपना एक बहादुर जवान खो दिया , लेकिन इसके बावजूद उन्हें समर्पण के लिए मौका दिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सुबह फिर से मुठभेड़ शुरू हुई तथा दो और आतंकवादी मारे गये। तीनों आतंकवादियों की पहचान सकीन अहमद, अमर तारिक और जुबैर मजीद के रूप में की गयी है। मुठभेड़ स्थल से एक एके 47 राइफल और पिस्तौलें भी बरामद की गयी है।

टंडन

वार्ता

More News
उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी  भाजपा: महबूबा

उम्मीद है कि अफस्पा हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी भाजपा: महबूबा

27 Mar 2024 | 6:25 PM

श्रीनगर, 27 मार्च (वार्ता) पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को उम्मीद जताई कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार जम्मू-कश्मीर में सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (अफस्पा) हटाने की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करेगी।

see more..
कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

कश्मीर घाटी में अगले चार दिन बारिश और हिमपात के आसार

27 Mar 2024 | 5:06 PM

श्रीनगर 27 मार्च (वार्ता) कश्मीर घाटी में बुधवार शाम से अगले चार दिन के दौरान कई स्थानों पर बारिश और हिमपात के आसार हैं।

see more..
मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

मोदी ने गुर्जर समुदाय को प्राथमिकता, दर्जा, सम्मान दिया :डॉ. जितेंद्र

26 Mar 2024 | 11:53 PM

जम्मू, 26 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री और उधमपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को कहा कि अतीत में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने अपने वोट बैंक हितों के लिए गुर्जर समुदाय का शोषण किया था।

see more..
image