Saturday, Apr 20 2024 | Time 06:29 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


चुनाव आयोग के दल की मिजोरम में अहम बैठक

चुनाव आयोग के दल की मिजोरम में अहम बैठक

एजल 06 नवंबर (वार्ता) चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त तीन सदस्यीय दल ने मंगलवार को यहां पहुंचकर मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) को हटाने की मांग को लेकर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ अहम बैठक शुरू की।

तीन सदस्यीय दल में झारखंड के मुख्य चुनाव अधिकारी एल. खिआंगते, चुनाव आयोग में निदेशक निखिल कुमार और चुनाव आयोग के सचिव एस. बी. जोशी शामिल हैं। चुनाव आयोग ने राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) एस. बी. शशांक को हटाने की मांग के बाद उपजे संकट से निपटने का जिम्मा इन अधिकारियों को सौंपा है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार चुनाव अधिकारियों और राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों तथा गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) के साथ बैठक की शुरुआत अच्छी रही।

इससे पहले मंगलवार को मिजो छात्रों, एनजीओ कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने मुख्य चुनाव अधिकारी के कार्यालय के बाहर और सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।

अपराह्न मेें प्रदर्शनकारी आंदोलन को रोक कर चुनाव आयोग के विशेष प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करने लिए सहमत हो गये।

image