Friday, Apr 19 2024 | Time 16:39 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मुम्बई बैंक में डकैती डालने वाले गिरोह के तीन सदस्य गोरखपुर से गिरफ्तार

मुम्बई बैंक में डकैती डालने वाले गिरोह के तीन सदस्य गोरखपुर से गिरफ्तार

लखनऊ, 31 अक्टूबर (वार्ता) उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने मुम्बई के आईसीआईसीआई बैंक में डकैती डालने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया।

एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि मुम्बई के नागपाड़ा क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक में डकैती डालने वाले तीन बदमाशों को गोरखपुर कैंट क्षेत्र से

बिहार के पश्चिमी चम्पारण के हरपुरवा निवासी मुन्नू कुमार,रवि कुमार गुप्ता उर्फ प्रेम और संदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तीन मोबाइल फोन, 2200 रुपये की नकदी,रेलवे टिकट , बैग जिसमेें घटना के समय प्रयुक्त कपड़े व टोपी आद बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि नागपाड़ा बैंक डकैती के आरोपियों को पकड़ने के लिए मुम्बई पुलिस ने यूपी एसटीएफ से आग्रह किया था। इसी क्रम में एसटीएफ टीम को बुधवार रात सूचना मिली कि मुम्बई बैंक डकैती के आरोपी गोरखपुर के आसपास मौजूद हैं । एक आरोपी अर्जुन किशोर चौधरी को गिरफ्तार किया है, उसने अपने तीन साथियों के नाम बताए। उसके बाद एसटीएफ ने मुम्बई बैंक डकैती में शामिल बदमाश रेलवे बस स्टैण्ड के पास रीजनल स्टेडियम गेट पर आने वाले हैं। इस सूचना पर घेराबन्दी कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया ।

श्री मिश्र ने बताया कि इसी बीच मुम्बई पुलिस की एक टीम हवाई मार्ग से एसटीएफ टीम के पास पहुँच गयी। गिरफ्तार बदमाशों को गोरखपुर कैंट थाने में दाखिल करा दिया गया है। तीनों आरोपियों को मुम्बई पुलिस को हस्तान्तिरित करते हुए उन्हें ‘ट्रांजिट वारण्ट’ बनवाकर मुम्बई रवाना किया जा रहा है।

त्यागी

वार्ता

More News
आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के भाजपा जरुरी: योगी

18 Apr 2024 | 10:59 PM

बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, 18 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आस्था, सुरक्षा व समृद्धि के लिए मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार मौका देने और उनके हाथ मजबूत करने की अपील की।

see more..
कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया पदाधिकारी को हाइजैक करने का आरोप

18 Apr 2024 | 10:46 PM

लखनऊ, 18 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी के सह संयोजक विकास अग्रहरि को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ कार्यकर्ता जबरन ले गये और उनके गले में भाजपा का अंगवस्त्र पहला कर फोटो सोशल मीडिया में वायरल कर दी।

see more..
image